लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के शानदार आठ साल पूरे होने पर पीएम की जमकर प्रशंसा की और केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 में जो कहा था, वह करके दिखाया। पिछले आठ साल के दौरान 135 करोड़ लोगों के जीवन में बदलाव हुआ है।
योगी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार में आंतकवाद और अलगाव पर सख्ती से साथ शिकंजा कसा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद 2014 में देश की जनता से जो वादा किया था, उसे पूरा करके दिखाया। देश के किसानों के उत्पादों लागत का डेढ गुना एमआरपी दी गयी। सभी राज्यों में बिना भेदभाव के साथ विकास किया गया।
ये भी पढे़ं- योगी सरकार का आदेश- अयोध्या और मथुरा में बंद होंगी शराब की दुकानें
योगी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश भर के तीन करोड़ लोगो को स्वास्थ्य कार्ड दिये गये। कई करोड लोगों को मुफ्त में राशन दिया गया। उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने जो भी जनकल्याण योजनाएं चलायी, उनका लाभ हर अंतिम पात्र लाभार्थी तक पहुंचा है।