ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

गणेश चतुर्थी पर हनुमान जी के भेष में नाचते नीचे गिरा कलाकर, सैंकड़ों भक्तों के सामने उड़े प्राण पखेरु

मैनपुरी। शहर कोतवाली के अंतर्गत मोहल्ला बंशी गौरा में एक धार्मिक कार्यक्रम में हनुमान जी के भेष में नृत्य करते हुए हुए एक युवा कलाकार को अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिससे वह नाचते-नाचते नीचे गिरा गया। वहां मौजूद लोगों को उसे हार्ट अटैक आने का पता ही नहीं चला। काफी देर बाद जब तक मंच पर मौजूद दूसरे लोगों ने उस कलाकार को उठाया, तब तक उसके प्राण पखेरु उड़ चुके थे।

शहर के मोहल्ला बंशी गौरा में गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थानीय निवासी रवि शर्मा(35) कई वर्षों से धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेते रहे थे। वह इस साल भी गणेश चतुर्थी कार्यक्रम में हनुमान का स्वरूप धारण करके नृत्य कर करहे थे कि अचानक नाचते-नाचते उनके सीने में दर्द उठा और वे सीना पकड़ते हुए नीचे जमीन पर जा गिरे।

इस धार्मिक कार्यक्रम में रवि शर्मा काफी देर तक नीचे पड़े रहे और इस दौरान हार्ट अटैक के चलते उनके शरीर में जो हरकत हुई, उनसे कुछ वहां मौजूद सैंकड़ों भक्तों यही  समझते रहे कि रवि का इस तरह से नीचे लेटना उनकी  नृत्य कला का ही कोई उपक्रम है। रवि के हनुमान का अभिनय के दौरान पहली पोशाक पहने होने के कारण भी लोग उनको अचानक आये अटैक आना नहीं जा पाये।ट

यह भी पढेंःतंत्र-मंत्र के चक्कर में सुपारी देकर कराई रिटायर्ड रेलकर्मी की हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार

रवि जब काफी देर तक शांत पड़े रहे तो मंच पर मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें उठाया, लेकिन उन्हें बेदम पाकर वे भी घबरा गये। आनन फानन में रवि को पास के एक चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। रवि शर्मा की नृत्य करते हुए अचानक मृत्यु हो जाने की ख़बर से पूरे इलाके में शोक की लहर छा गयी।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button