UP Bijnor News:स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय ने आयोजित किया भव्य और देशभक्ति को समर्पित कार्यक्रम
On Independence Day, the school organized a grand and patriotic program
UP Bijnor News: दिल्ली पब्लिक स्कूल,बिजनौर में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य और प्रेरणादायक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विद्यालय की प्रतिभा और उत्साह को उजागर किया और एक अद्वितीय सांस्कृतिक अनुभव प्रदान किया। समारोह की शुरुआत में विद्यालय प्रबंध समिति के गणमान्य सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को गर्व से फहराया गया और इसके साथ ही राष्ट्रीय गान का गायन किया और परेड की सलामी ली गई जिससे सभी उपस्थित लोगों में राष्ट्रीय गौरव की भावना का संचार हुआ।
समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत बड़े सम्मान और गर्मजोशी के साथ किया गया। ध्वजारोहण के बाद, छात्रों ने स्केटिंग ड्रिल का प्रदर्शन किया, जिसमे यह संदेश दिया गया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा,स्वास्थ्य और अनुशासन के साथ साथ नैतिक गुणों का भी समावेश होना अत्यंत आवश्यक है। योग द्वारा नन्हे विद्यार्थियों ने योगासन की आवश्यकता की महत्ता को दर्शाते हुए यह संदेश देने का प्रयास किया नियमित योग करने से हमारा शरीर शारीरिक एवं मानसिक रूप से सबल और मजबूत बनता है। दिल्ली पब्लिक स्कूल के सभागार मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति के सदस्यों और प्रधानाचार्या महोदया के द्वारा सामूहिक रूप से ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। समारोह मे देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी शानदार प्रस्तुति दी गई। कक्षा 3 से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने एक देशभक्ति समूह गान की सुंदर प्रस्तुति दी। कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक ‘आजादी के सही मायने’ जिसमे अक्षरा अग्रवाल,चैतन्य चौधरी,अक्षत राठी,तनिष्क कुमार,सक्षम यादव,स्तुति रस्तोगी,गौरी खुराना,श्रीजा शर्मा,अनन्या त्यागी,रुद्राक्ष, कबीर और रिमझिम ने प्रेरणादायक और जन जागरूकता प्रदान करने वाली प्रस्तुति देकर अपनी अभिनय कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमे स्वतंत्रता संग्राम की ऐतिहासिक घटनाओं को जीवंत तरीके से प्रस्तुत किया, जो दर्शकों को भावुक कर देने वाला था।विद्यालय के चारों हाउस वैव राइडर्स,गो गेटटर्स,गेम चैन्जर्स और गोल अचीवर्स के बीच स्कूल के सभागार मे देशभक्ति नृत्य प्रस्तुतियों की प्रतिस्पर्धा हुई। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक, कंधों से मिलते हैं कंधे,एक तेरा नाम है साँचा,वनदे मातरम जैसे गीतों पर अपनी प्रस्तुति से दर्शकों की वाहवाही लूटी। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने और उनकी सांस्कृतिक प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। प्रस्तुतियों के दौरान, प्रत्येक हाउस ने देशभक्ति गानों पर भव्य नृत्य प्रस्तुतियां दीं,जो दर्शकों को एक अद्भुत अनुभव प्रदान करने में सफल रही।विद्यार्थियों ने नृत्य के माध्यम से देश की एकता,अखंडता और सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया। सभी हाउस की प्रस्तुतियों ने दर्शकों और जजों को प्रभावित किया।अंत में,विजेता हाउस की घोषणा की गई, जिसमे प्रथम स्थान पर गो गेटर्स,द्वितीय स्थान पर गेम चेंजर,और तृतीय स्थान पर गोल एचीवर रहे।हालांकि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को जागरूक करना और उनकी कला का सम्मान करना था।कक्षा 6 से छात्र हिमांश आर्या और कक्ष 11 से मिसबा ने अंग्रेजी में प्रभावी भाषण दिया,जबकि कक्षा 5 से आयशा खान और कक्षा 7 से अपार तायल ने हिंदी में अपने विचार प्रस्तुत किए। चंद्र शेखर,आज़ाद’ पर आधारित नाटक ने स्वतंत्रता संग्राम की महिमा को फिर से जीवंत किया।स्वतंत्रता दिवस पर डांस ड्रामा ने विद्यार्थियों की कला और नृत्य कौशल को प्रदर्शित किया।विभिन्न कक्षाओं से छात्र,छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के ज्ञानवर्धक व मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी उपस्थित सदस्यों को देशप्रेम की भावना से सराबोर कर दिया।दिल्ली पब्लिक स्कूल,बिजनौर की प्रबंध समिति के उपस्थित सम्मानित सदस्यों ने देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रेरक वक्तव्य प्रस्तुत किए।उन्होंने कहा कि आज हम स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर हमारे देश की स्वतंत्रता संग्राम की उन महान हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने हमें स्वतंत्रता का उपहार दिया।यह दिन हमें याद दिलाता है कि स्वतंत्रता और समर्पण के मार्ग पर चलना कितना महत्वपूर्ण है। आज़ादी की गरिमा को बनाये रखने के लिए उन्होंने सभी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभाने का आह्वाहन भी किया तथा सभी की गरिमामयी उपस्थिति पर आभार व्यक्त किया।
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पायल कपूर ने अपने संदेश मे कहा कि विद्यार्थी भविष्य के नागरिक हैं और उनके प्रयासों से ही देश की प्रगति संभव है।शिक्षा के माध्यम से वे अपने सपनों को साकार कर सकते हैं,और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।हमेशा अपने लक्ष्यों को ऊँचा रखें और कठिन परिश्रम से कभी पीछे न हटें। अपने आत्मविश्वास और नैतिक मूल्यों को बनाए रखें,और समाज की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास करते रहें।
कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण और धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।प्रधानाचार्या और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया और सभी का आभार प्रकट किया।इस अद्वितीय समारोह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस के महत्व की याद दिलाई और विद्यार्थियों की अद्वितीय प्रतिभा को उजागर किया।मंच का सफल संचालन अनंत विश्नोई,आराध्या, शहजिल अब्बास और अन्वी गुप्ता ने सामुहिक रूप से किया।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ व कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता का भरपूर उत्साह के साथ निर्वाह किया।
दूसरी ओर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम मे दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा इंदिरा बाल भवन,बिजनौर मे शानदार नुक्कड़ नाटक पर प्रस्तुति देकर अपनी कौशल क्षमता का लोहा मनवाया और दर्शकों के दिल जीत लिया।