उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़

Gopashtami Parv: एक तरफ सड़कों पर गायें खा रहीं गंदा कचरा, दूसरी तरफ हो रही उनकी पूजा, ये कैसा गोपाष्टमी पर्व?

ये धर्म की नगरी मथुरा (Gopashtami Parv) है, ये श्री कृष्ण की भूमि है। श्री कृष्ण का गायों से प्रेम किसी से छिपा नहीं है बचपन में श्री कृष्ण गोकुल में गायों को चराया करते थे। गायों को हमारे धर्म ग्रंथ में माता का दर्जा दिया गया है। इसीलिए इस पूरे ब्रज क्षेत्र में गायों के लिए गोपाष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।

नई दिल्ली: कृष्ण की नगरी मथुरा में गोपाष्टमी (Gopashtami Parv) का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सरकारी दफ्तरों से लेकर गौशालाओं में गायों की पूजा की गई। उनको भोजन कराया गया तो दूसरी ओर इसी नगरी में सड़कों पर गायें भूखी प्यासी घूमती नजर आईं।जो योगी सरकार के सख्त निर्देश की के बावजूद अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही हैं।

ऐसे हो रही गो माता की पूजा

ये धर्म की नगरी मथुरा (Gopashtami Parv) है, ये श्री कृष्ण की भूमि है। श्री कृष्ण का गायों से प्रेम किसी से छिपा नहीं है बचपन में श्री कृष्ण गोकुल में गायों को चराया करते थे। गायों को हमारे धर्म ग्रंथ में माता का दर्जा दिया गया है। इसीलिए इस पूरे ब्रज क्षेत्र में गायों के लिए गोपाष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।

पूरे क्षेत्र में लोग गायों की पूजा करते हैं। उन्हें भोजन कराते हैं। साथ ही यहां गायों की शोभायात्रा भी निकाली जाती है। गोपाष्ट्मी के दिन इस क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों से लेकर गौशालाओं में गायों की पूजा की गई। उन्हें भोजन कराने के लिए आम लोगों से लेकर समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें: Sambhal News: संभल में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल, ग्राम प्रधान-सचिव ने इंटरलॉकिंग के नाम पर निकाले पैसे !

तो अब तक आपने गायों की सेवा करने वाली तस्वीर देखीं।और उनकी सेवा कैसे की जाती है ये भी सुना लेकिन अब आपको गोपाष्टमी के दिन की ही वो तस्वीरें दिखाते हैं। जहां गायें सड़कों पर आवारा घूम रही हैं। सड़कों पर पड़ा सड़ा गला खाना खा रही हैं। पॉलीथीन से लेकर कचरा तक उनके पेट में जा रहा है।

जबकि योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में सख्त ऐलान किया है कि कोई भी गौवंश सड़कों पर ना दिखे, उन्हें गौशाला में भेजा जाए।अगर इस पर अमल नहीं किया तो इलाके के अधिकारी एसके लिए जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । वैसे मथुरा नगरी में सरकारी से लेकर निजी गौशाला काफी हैं। उसके बावजूद सड़कों पर गायों का घूमना अधिकारियों की लापरवाही उजागर करता है। इसी को लेकर आरएलडी नेता ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

अमित भार्गव Edit by सत्यम गौर

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button