Lokbandhu Hospital Lucknow Update: एक मरीज की मौत, ग्रामीण दहशत में भागे घर छोड़कर, जानें क्या स्थिति है अब?
लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात भीषण आग लग गई, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। 200 से ज़्यादा मरीज़ों को निकालकर नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इस घटना में एक मरीज़ की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। अस्पताल के आईसीयू समेत तीन वार्ड आग की चपेट में आ गए। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Lokbandhu Hospital Lucknow Update: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात भीषण आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई। घटना के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को बचाने के लिए लोग जुट गए। तीमारदारों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस और दमकलकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से सभी मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला। इस बीच आग का बढ़ता रौद्र रूप देखकर लोग दहशत में रहे। बताया जा रहा है कि आग की घटना में एक मरीज की मौत हो गई।
आग को फैलने से रोकने के लिए अस्पताल परिसर की बिजली काट दी गई। लोग मोबाइल टॉर्च की रोशनी में एक-दूसरे की मदद करते नजर आए। आग से अस्पताल के आईसीयू समेत तीन वार्ड प्रभावित हुए हैं। सभी मरीजों को सुरक्षित दूसरे नजदीकी अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है। मंगलवार सुबह अस्पताल में सन्नाटा पसरा रहा। आग लगने के कारणों और इससे हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
#WATCH | Lucknow Hospital Fire | Morning visuals of the Lokbandhu Hospital, where a fire broke out last night.
— ANI (@ANI) April 15, 2025
The fire affected 3 wards of the hospital, including the ICU. All the patients have been safely referred to other nearby hospitals. pic.twitter.com/3kpDN4g65O
पढ़े : लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, 200 से अधिक मरीजों को निकाला गया सुरक्षित
गांव वाले डर गए और अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए
आग की लपटों और धुएं से बचने के लिए लोगों में भगदड़ मच गई। इतना ही नहीं, पास के गांव परिगवां के लोग अपने परिवार के साथ घरों से बाहर निकल आए, उन्हें डर था कि कहीं आग की वजह से अस्पताल में लगा ऑक्सीजन प्लांट फट न जाए। ग्रामीण डर के साए में रहे और सड़क पर जमा हो गए। देर रात आग बुझने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और अपने घरों को लौट गए।
दूसरी मंजिल पर लगी आग
आग लगने की घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुई। अस्पताल की दूसरी मंजिल पर आग लगी। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लगी। कुछ ही देर में आग की लपटें तेज हो गईं और अस्पताल का आईसीयू और फीमेल मेडिसिन वार्ड इसकी चपेट में आ गया। दोनों जगहों पर 50 से ज्यादा मरीज भर्ती थे। आग को देखकर उन्हें बचाने की कोशिशें शुरू हुईं।
#WATCH | Lucknow Hospital fire | After a fire broke out at Lokbandhu Hospital, the patients were brought to Civil Hospital.
— ANI (@ANI) April 14, 2025
Trauma center in-charge Dr Vipin Mishra says, "Five patients have arrived. The condition of all the patients is stable. Doctors from all departments are… pic.twitter.com/FBwQMszkO0
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
मरीजों को भेजा गया दूसरे अस्पतालों में
आनन-फानन में सभी मरीजों को बाहर निकाला गया। उन्हें केजीएमयू और दूसरे अस्पतालों में भेजा गया। अस्पताल में आग लगने के बाद मरीजों को सिविल अस्पताल भी लाया गया। ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. विपिन मिश्रा का कहना है, ‘5 मरीज आए हैं। सभी मरीजों की हालत स्थिर है। सभी विभागों के डॉक्टर काम कर रहे हैं।’
इस बीच, सिविल अस्पताल के निदेशक राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि ‘करीब 24 मरीज आए हैं। उनकी हालत स्थिर है। सभी का इलाज शुरू हो गया है। दो जो गंभीर थे उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इस अस्पताल में आए सभी लोग ठीक हैं और उनकी हालत स्थिर है। रास्ते में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसका शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है, ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।’
"Over 200 patients shifted, no casualties reported": DY CM Brajesh Pathak on Lucknow hospital fire
— ANI Digital (@ani_digital) April 14, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/HjHbL4R49l#Lucknowfire #DYCMBarjeshPathak #LokBandhuHospital pic.twitter.com/GRbwvtFODv
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
250 मरीजों को किया गया शिफ्ट
आग की लपटों के साथ फैल रहे धुएं से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। लोगों ने मास्क और मुंह पर कपड़ा बांधकर मरीजों को बाहर निकालना शुरू किया। अस्पताल में भर्ती करीब 250 मरीजों को निकालकर दूसरे अस्पतालों में भेजा गया। दमकल विभाग की टीम रात करीब एक बजे तक आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पूरी स्थिति पर नजर बनाए रहे। उन्होंने बताया कि ‘200 से ज्यादा मरीजों को शिफ्ट किया गया, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।’
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV