Operation Sindoor: जय हिंद…ऑपरेशन सिंदूर’ पर सितारों का रिएक्शन, बोले सेलेब्स- मोदी ने बता दिया
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना की बहादुरी को लेकर बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे उत्साहित हैं. 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक की गई, जिसका नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' रखा गया. इस पर कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर सेना के समर्थन में ट्वीट किए.
Operation Sindoor: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयर स्ट्राइक कर करारा जवाब दिया। इस सटीक सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। अब इस ऐतिहासिक पल पर देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, और खास तौर पर फिल्मी जगत के सितारे खुलकर भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं।
बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक, तमाम दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर ‘जय हिंद’ के नारे लगाए और सेना के पराक्रम पर गर्व जताया। कुछ सितारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्णायक कार्रवाई की तारीफ करते हुए कहा कि “उन्होंने कह दिया था मोदी को बता देना… और अब मोदी ने इन्हें बता दिया।”
Met Gala 2025: महाराजा लुक में मेट गाला 2025 पहुंचे दिलजीत दोसांझ, छा गया पंजाबी रॉयल अंदाज
अल्लू अर्जुन का जोशीला ट्वीट
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने एक्स (X) पर एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “न्याय मिला, जय हिंद।”उनके इस ट्वीट को हजारों लोगों ने शेयर किया और इस पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। अल्लू अर्जुन का यह पोस्ट भारतीय सेना के समर्थन में एक सशक्त संदेश बनकर सामने आया।
अक्षय कुमार ने कहा- जय हिंद
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद एक्स पर लिखा, “जय हिंद।”उन्होंने सेना की बहादुरी को सलाम किया और देशवासियों से अपील की कि हमें अपनी सेना के पराक्रम पर गर्व होना चाहिए।
रजनीकांत बोले- जब तक मिशन पूरा न हो, रुकना नहीं
तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत ने एक्स पर लिखा, “फाइटर्स की फाइट शुरू… जब तक मिशन पूरा न हो जाए, रुकना नहीं है। पूरा देश आपके साथ है। जय हिंद।”उन्होंने पीएमओ इंडिया को भी टैग किया और भारतीय सेना की नीतिगत रणनीति को समर्थन दिया।
अदनान सामी और जूनियर एनटीआर की भावुक प्रतिक्रिया
गायक अदनान सामी ने संक्षिप्त लेकिन असरदार ट्वीट किया, “जय हिंद।”वहीं साउथ के लोकप्रिय एक्टर जूनियर एनटीआर ने लिखा, “‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हमारी भारतीय सेना की सुरक्षा और मजबूती के लिए प्रार्थना करता हूं। जय हिंद।”
Met Gala 2025: बेबी बंप के साथ रेड कार्पेट पर उतरीं कियारा आडवाणी, रच दिया इतिहास
कंगना रनौत का करारा संदेश
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लिखा, “जो हमारी रक्षा करते हैं, ईश्वर उनकी रक्षा करता है। हमारी सेना की सुरक्षा और सफलता के लिए प्रार्थना करती हूं।”इसके साथ उन्होंने एक और पोस्ट में तीखा तंज कसते हुए लिखा, “उन्होंने कहा था मोदी को बता देना और मोदी ने इनको बता दिया।”
देशभर में दिखा सेना के लिए सम्मान
सेलेब्स के इन ट्वीट्स से साफ है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने न केवल आतंकियों को करारा जवाब दिया है, बल्कि देशवासियों के दिलों में गर्व की लहर भी दौड़ा दी है। हर नागरिक अब एक सुर में भारतीय सेना को सलाम कर रहा है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV