उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

UP Unnao News: उन्नाव में ई-वेंडिंग जोन निर्माण का विरोध, व्यापार पर पड़ेगा असर

Opposition to the construction of e-vending zone in Unnao, will affect business

UP Unnao News: खबर उन्नाव से है जहां आईबीपी चौराहे से स्टेशन जाने वाली सड़क पर ई-वेंडिंग जोन बनाने की नगर निगम प्रशासन की योजना का स्थानीय व्यापारियों ने कड़ा विरोध किया है। इस संबंध में जिला अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस योजना से व्यापारियों के व्यापार पर गंभीर असर पड़ेगा। ज्ञापन में बताया गया है कि आईबीपी चौराहे से स्टेशन रोड तक का यह मार्ग पहले से ही व्यस्त रहता है और इसमें ई-वेंडिंग जोन बनने से व्यापारियों की स्थाई दुकानों के सामने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाएगा। इससे ग्राहकों को दुकानों तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, जिससे व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो सकता है।

आपको बता दें कि, व्यापारियों का कहना है कि अगर इस मार्ग पर फल और सब्जी के ठेले लगाए गए तो न सिर्फ दुकानों के सामने रास्ता बंद हो जाएगा बल्कि ग्राहकों और खरीदारों के लिए पार्किंग की समस्या भी खड़ी हो जाएगी। यह स्थिति जाम की समस्या को और बढ़ा देगी। जिससे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। अखिलेश अवस्थी ने डीएम से अनुरोध किया है कि इस गंभीर मुद्दे का संज्ञान लेकर इसकी जांच कराई जाए और ई-वेंडिंग जोन के निर्माण को तत्काल रोका जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह के निर्माण से न सिर्फ व्यापारियों को नुकसान होगा बल्कि यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होगी। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो वह सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य नगर पालिका प्रशासन के साथ मिलकर इस मुद्दे का समाधान कराना है। नगर पालिका प्रशासन ने कहा है कि वह इस पर विचार कर उचित निर्णय लेंगे।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button