Oral Cancer: नई स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा, Non Smoker भी हो रहे इस खतरनाक कैंसर के शिकार
भारत में साल 2020 के बाद से हर साल कैंसर के 13 लाख से अधिक नए मामले आ रहे हैं. बीते कुछ सालों में मुंह के कैंसर के मामले भी काफी बढ़े हैं. कम उम्र में ही लोग इसका शिकार हो रहे हैं. आमतौर पर माना जाता है कि मुंह का कैंसर धूम्रपान करने वालो को होता है. यह बात ठीक भी है, लेकिन अब एक नई रिसर्च से पता चला है कि माउथ कैंसर का शिकार हुए 57 फीसदी लोगों ने कभी धूम्रपान नहीं किया था. फिर भी वह कैंसर का शिकार हो गए.
Oral Cancer: कैंसर पूरी दुनिया में एक बढती हुई बीमारी है। हाल ही में शोधकर्ताओं ने बताया कि ओरल कैंसर गैर धूम्रपान वालों में भी हो सकता है। नया शोध चिंता बढाने वाला है।
हाल ही में कैंसर को लेकर बडा दावा सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि गैर धू्म्रपान लोगों में भी कैंसर का खतरा हो सकता है। स्टडी में यह बात सामने आई है कि जो लोग तंबाकू का सेवन नहीं भी करते हैं उन्हें भी ओरल कैंसर का खतरा बढ़ रहा है। आपको बता दें कि मुंह का कैंसर, जिसे ओरल कैंसर भी कहते हैं। इसके कारण मुंह के आस –पास की कोशिकाएं बढने लगती हैं।
पढ़ें : दिल्ली में बीजेपी सरकार आते ही खुलेंगे योजना के द्वार, जानें क्या क्या मिलेंगा लाभ
शोध में सामने आई ये बात
भारत में ओरल कैंसर के मामलों लगातार बढ रहे हैं। ये खासकर उन लोगों में अधिक हो रहा है जिनका पिछले समय में कोई भी कैंसर से रिलेटेड बीमारी नहीं रही है। VPS Lakeshore Hospital द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डेटा जारी किया गया है, जो उसके प्रमुख और गर्दन विभाग द्वारा किए गए शोध पर आधारित था। वीपीएस लेकशोर अस्पताल, केरल के कोच्चि में स्थित एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल है। यह अस्पताल वीपीएस हेल्थकेयर का हिस्सा है यह अस्पताल, केरल के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक है।
इस अस्प्ताल के अध्ययन के अनुसार हाल के वर्षों में देखे गए मुंह के कैंसर के 57 प्रतिशत मामले में ऐसे थे जिनकी कोई Tobacco History नहीं थी। चौंकाने वाली बात यह है कि ये लोग अल्कोहल यानि शराब का भी सेवन नहीं करते थे।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
महिलाए हैं सबसे ज्यादा पीडित
इससे सबसे ज्यादा महिलाएं प्रभावित हो रही है। डॉक्टरों की स्टडी में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। शोध में पाया गया कि प्रभावित व्यक्तियों में से 75.5 प्रतिशत पुरुष थे, जबकि 24.5 प्रतिशत महिलाएं थीं। यानि कि जो पुरुष तंबाकू या शराब का सेवन भी नहीं कर रहे थे वह Oral Cancer से प्रभावित थे।
आंकडें हैं चिंताजनक
रिसर्च में जिन लोगों को मुंह का कैंसर आया है। यह लोग तंबाकू और शराब का सेवन नहीं करते थे। यह देखकर डॉक्टर काफी हैरान हुए हैं। क्योंकि अभी तक यह कहा जाता था कि तंबाकू और शराब के सेवन से ही मुंह का कैंसर जन्म लेता है। रिसर्च में यह भी नोट किया गया कि 58.9 प्रतिशत रोगियों में कम संक्रमण था, जिनमें से 30 प्रतिशत कई गंभीर स्थितियों से पीड़ित थे।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV