Pahalgam Attack Revenge: पहलगाम हमले का बदला तय! भारत का ‘रैथ ऑफ गॉड’ अब आतंकियों पर कहर बनकर टूटेगा
Pahalgam Attack Revenge: पहलगाम हमले ने भारत को झकझोर दिया है और अब इसका जवाब भी वैसा ही प्रचंड और निर्णायक होगा। भारत ने आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। जिस तरह 1972 में इजराइल ने म्यूनिख हमले के बाद "रैथ ऑफ गॉड" ऑपरेशन चलाया था, उसी तर्ज पर भारत भी आतंक के गुनहगारों को पाताल से खींचकर मौत के घाट उतारने की तैयारी में है।
Pahalgam Attack Revenge: पहलगाम हमले ने भारत को झकझोर दिया है और अब इसका जवाब भी वैसा ही प्रचंड और निर्णायक होगा। भारत ने आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। जिस तरह 1972 में इजराइल ने म्यूनिख हमले के बाद “रैथ ऑफ गॉड” ऑपरेशन चलाया था, उसी तर्ज पर भारत भी आतंक के गुनहगारों को पाताल से खींचकर मौत के घाट उतारने की तैयारी में है।
अब भारत आतंकियों को एक-एक करके टारगेट करने की रणनीति पर काम कर रहा है। अमेरिका से भारत को ग्रीन सिग्नल मिल चुका है और ऑपरेशन “म्यूनिख” की तर्ज पर टारगेटेड अटैक की मंजूरी भी। पाकिस्तान में बैठे आतंकी सरगना अब भारत के निशाने पर हैं और पूरी दुनिया इस बार भारत के साथ खड़ी नजर आ रही है।
आतंकियों को मिलेगी सजा
भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि पहलगाम हमले के दोषियों को अब बख्शा नहीं जाएगा। गृहमंत्री ने कहा, “अगर कोई ये कायराना हमला कर ये समझता है कि हमारी बड़ी जीत है तो ये बात समझ लीजिए कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होगा, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।” अब भारत पाकिस्तान में छिपे उन चेहरों को निशाना बनाएगा जो वैश्विक आतंकवाद के केंद्र में हैं। अमेरिका और इजराइल की तरह भारत भी टारगेटेड एक्शन के लिए पूरी तरह तैयार है।
India Plan Against Pakistan: बिना गोली चलाए भारत का डबल अटैक , पाकिस्तान की नींद उड़ गई!
अमेरिकी समर्थन के साथ भारत का म्यूनिख मिशन शुरू
भारत को अमेरिका की ओर से स्पष्ट समर्थन मिल चुका है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है, “मुझे चिंता इस बात की है कि इस समय दो न्यूक्लियर पावर देशों के बीच तनाव है… मुझे उम्मीद है कि भारत इस हमले का जवाब इस तरह देगा, जिससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष न हो।” इसका सीधा मतलब यह है कि अमेरिका भारत को सीमित, टारगेटेड और छिपे एक्शन की छूट दे रहा है, लेकिन पूर्ण युद्ध से बचने की सलाह दे रहा है।
भारत के पास हैं चार बड़े विकल्प
सीमापार टारगेटेड ऑपरेशन – भारतीय सेना विशेष ऑपरेशन के ज़रिए आतंकी ठिकानों को खत्म कर सकती है, जैसे अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को मारा था।
ड्रोन स्ट्राइक – इजराइल की तर्ज पर भारत भी पाकिस्तान में मौजूद आतंकी अड्डों पर ड्रोन हमले कर सकता है।
एंटी-पाकिस्तान प्रॉक्सी का इस्तेमाल – पाकिस्तान के भीतर मौजूद एंटी-स्टेट ग्रुप्स या एजेंट्स के जरिए आतंकी सरगनाओं को निशाना बनाया जा सकता है।
GPS या साइबर असिस्टेड टारगेटिंग – हाई प्रिसिशन स्ट्राइक के जरिए आतंकियों की रियल टाइम लोकेशन ट्रैक करके हमले किए जा सकते हैं, जैसा इजराइल ने हिज्बुल्ला के नेताओं पर किया।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV