Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के बयान ने नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। पीड़ित परिवारों पर की गई टिप्पणी के बाद उन्हें विपक्ष और जनता दोनों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
बयान से उठे सियासी सवाल
अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा था कि “सरकार को सिर्फ बयानबाज़ी की बजाय पीड़ित परिवारों के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए,” लेकिन उनके इस बयान को लेकर कुछ नेताओं और सोशल मीडिया यूज़र्स ने आरोप लगाया कि उन्होंने घटना का राजनीतिकरण किया है।
पढ़े : अब एक भी बूंद नहीं जाएगी पाकिस्तान, भारत ने सिंधु जल रोकने की रणनीति बनाई
विपक्ष ने क्या कहा?
बीजेपी और अन्य दलों ने अखिलेश के बयान को “गैर-जिम्मेदाराना” बताते हुए उनसे माफी की मांग की है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “इस संवेदनशील मौके पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है।”
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए अखिलेश
सोशल मीडिया पर भी अखिलेश यादव के बयान को लेकर बहस छिड़ गई है। कई यूजर्स ने उन्हें “संवेदनहीन” और “राजनीति से प्रेरित” करार दिया है। #PahalgamAttack और #AkhileshYadav ट्विटर पर ट्रेंड कर चुके हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
मामले की गंभीरता
बता दें कि पहलगाम में हुआ यह हमला सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। इस आतंकी घटना में कई निर्दोष लोग मारे गए, और परिवारों का दुःख अब राजनीतिक बहस में घिरता नज़र आ रहा है। जहां देश शोक में है, वहीं नेताओं के बयान अब चर्चा और आलोचना का विषय बनते जा रहे हैं। देखना होगा कि अखिलेश यादव अपने इस बयान पर सफाई देते हैं या विवाद और गहराता है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV