ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, कई घर हुए तबाह

नई दिल्ली: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में शनिवार को भूकंप के भीषण झटके महसूस किए गए. जिससे 80 घर तबाह हो गया. भूकंप की तीव्रता 5.2 नापी गई है. इस झटके से कई घर तबाह हो गये जिससे 200 लोग के करीब बेघर भी हो गए.

भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि आसपास के कई जिलों में नुकसान की बात सामने आ रही है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया ये झटका लगातार 30 मिनट तक महसूस किया गया. जिसके बाद लोग घर से बाहर खुले में चले गए.    

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेंजो ने भूकंप से वहां के लोगों पर चिंता जताते हुए बोले कि, चिंता करने की जरूरत नहीं है मुश्किल घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है.

और पढ़े- LPG Price: आम आदमी पर पड़ी महंगाई की मार, घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा, जानें नया रेट ?

खुजदार के उपायुक्त और सेवानिवृत्त मेजर इलियास किबजई ने चिंता जताते हुए कहा कि, औरनाजी का बड़ा क्षेत्र भूकंप से प्रभावित हुआ है. यहां 80 से अधिक घर ध्वस्त हो गए, जबकि कई घरों में दरारें आ गई है जो शायद कभी भी टूट सकती है. किबजई ने आगे कहा कि, भूकंप की सूचना मिलने के बाद प्रभावित लोगों के लिए टेंट, चादर, खाद्य सामग्री और राहत सामग्री भेजी गई. फिलहाल घायल लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button