Pakistan on India latest: अब ऐसे होगा पाकिस्तान का अगला इलाज, ‘बात सिर्फ POK पर होगी’.
सिंधु जल संधि पर बात करते हुए रणधीर जायसवाल ने कहा कि CCS के फैसले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया गया है.सिंधु जल संधि सद्भावना और मित्रता की भावना से संपन्न हुई थी, जैसा कि संधि की प्रस्तावना में निर्दिष्ट है.पूरी दुनिया ने देखा है कि ये नया हिंदुस्तान है
Modi Visit To Pakistan: पहलगाम में आतंकी हमला आतंकिस्तान की आखिरी भूल साबित हो रही है.ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हिंद के रणबाकुंरों के शौर्य को देखकर पाकिस्तान सेना पानी-पानी हो गई है.पानी से याद आया, पहलगाम ही वो भूल थी जिसके बाद से पाकिस्तान पानी की एक-एक बूंद को तरस रहा है.ऑपरेशन सिंदूर के जरिए नापाक को आइना दिखा दिया गया है.भारत ने साफ लहजे में बता दिया है कि अब पाकिस्तान की उलटी गिनती शुरु हो गई है.विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बार फिर साफ कर दिया है.जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था.है.और रहेगा.अगर किसी ने आंख दिखाने की हिमाकत की तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे.pok पर भारत का रुख बिल्कुल स्पष्ट है, वहां पाकिस्तान का अवैध कब्जा है, और उसे हर हाल में खाली कराना ही पड़ेगा.और उसकी मुनादी आज की प्रेस कॉन्फ्रेस में कर दी गई है.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दो टूक शब्दों में कहा.भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर को लेकर जो भी मुद्दे हैं, उन्हें द्विपक्षीय वर्ता के जरिए ही हल किया जाएगा.किसी भी तीसरे देश की दखलंदाजी की न तो कोई जरूरत है और न इजाज़त.मतलब बिना नाम लिए अमरिका वाले डोनाल्ड ट्रंप को खुली चेतावनी.जो बिना बात के ही भारत-पाकिस्तान के बीच फूफा जी बन रहे थे.
READ MOR AT: पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते, आतंक और बातचीत, आतंक और व्यापार एक साथ नहीं हो सकते – पीएम मोदी
पाकिस्तान की बढ़ती दुश्वारियां VIDEO
सरकार ने साफ कर दिया है.यह भारत की वर्षों पुरानी नीति है और इस नीति में एक इंच का भी बदलाव नहीं आया है.अब पाकिस्तान को सुन और समझ लेना चाहिए.भारत अब 90 के दशक वाला शांत और चुप रहने वाला देश नहीं रहा.आज का भारत आंख में आंख डालकर बात करता है.और जवाब भी देता है.वो भी गोली की भाषा में अगर जरूरत पड़ी तो.मानाकि भारत गांधी के विचारों को सर आंखों पर लेकर चलता है.लेकिन उसके मूल में कृष्ण का चरित्र भी है.जिसमें सिर्फ 99 गलतियों की माफी है.100वें अपराध की नहीं.और अब पाकिस्तान 99 खताएं कर चुका है.पहलगाम 99 गलती थी.अब एक और खता.और सर तन से जुदा.pok पर बात करते हुए रणधीर जायसवाल ने साफ लहजे में कहा दिया है.पाकिस्तान अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करे.ये वो शब्द हैं जो सिर्फ बयान नहीं, चेतावनी हैं.
Pok में तिरंगा फहराने की हुंकार.
भारत इंतज़ार कर रहा है, लेकिन हमेशा नहीं करेगा.पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि इतिहास गवाह है.भारत जब ठान लेता है, तो सरहदें बदल जाती हैं.भूगोल के पाठ्यक्रम नए सिरे से लिखे जाते हैं.नया तरीके से इतिहास पढ़ाया जाता है.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बोल तो दिल्ली में रहे थे लेकिन उसकी हनक इस्लामाबाद में सुनाई पड़ रही थी.भारत के एक-एक शब्द मुल्ला मुनीर और शहबाज शरीफ के खलवत में खलल डाल रहे थे.भारत से उठी हुंकार ने अमरिका वाले डोनाल्ड ट्रंप के माथे पर भी पसीना ला दिया है.ये हुकांर बता रही है.ये नया भारत है, जो बातचीत भी करता है, जब जरूरत हो तो सीमा पार जाकर जवाब भी देता है और बिना मतलब के चौधरी बनने वालों को चेतावनी भी.PoK पर अब हिंदुस्तान आर-पार के मूड में दिख रहा है.किसी का ज्ञान हिंदुस्तान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.चाहे वो अमेरिका हो.चाहे वो चीन हो.चाहे कोई और ही मुल्क क्यों ना हो.भारत का संदेश क्लियर है.PoK हिंदुस्तान का है.PoK हमारा है.पूरी दुनिया कान खोलकर सुन ले.सुन लें शहबाज शरीफ.और सुन ले पाकिस्तान की जनता.
READ MOR AT: BSF Jawan PK Sahu News: पाकिस्तान से लौटे बीएसएफ जवान पीके साहू, बताई पाक की सच्चाई
आतंकिस्तान पर अंतिम चोट.
सिंधु जल संधि पर बात करते हुए रणधीर जायसवाल ने कहा कि CCS के फैसले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया गया है.सिंधु जल संधि सद्भावना और मित्रता की भावना से संपन्न हुई थी, जैसा कि संधि की प्रस्तावना में निर्दिष्ट है.पूरी दुनिया ने देखा है कि ये नया हिंदुस्तान है.नया हिंदुस्तान अपने अंदाज में आतंकियों के अंत की कहानी को लिखता है.घर में घुसकर आतंकियों को मौत की नींद सुलाया जाता है.आतंक के आकाओं के सिंघासन को हिला दिया.रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान को पहले प्यार से समझाया.फिर बताया कि अगर प्यार की बोली पाकिस्तान नहीं समझा.तो फिर हिंदुस्तान गोली से भी इलाज करना जानता है.हिंद की सेना. आतंकिस्तान का अंत करना जानती है.रणधीर जायसवाल ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने कई दशकों से सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देकर इन सिद्धांतों को स्थगित रखा है.अब CCS के फैसले के मुताबिक भारत संधि को तब तक स्थगित रखेगा.जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से त्याग नहीं देता.
READ MORE AT: Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर देहरादून में निकली तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा
आज की तस्वीरें बदलते भारत की कहानी को बयां कर रही हैं.ये पहली दफा है.जब पूरी दुनिया ने हिंदुस्तान की दहाड़ को सुना.ये दहाड़ आतंकियों की नींद को बैचेन कर रही है.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के बयान पर भी जवाब दिया.उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तानी पक्ष का बयान देखा है.जिस देश ने औद्योगिक स्तर पर आतंकवाद को बढ़ावा दिया है. उसका यह सोचना कि वह इसके परिणामों से बच सकता है… खुद को मूर्ख बनाना है.पाकिस्तान जितनी जल्दी इसे समझ लेगा, उतना ही बेहतर होगा. अगर पाकिस्तान समझा तो ठीक.और अगर ना समझा.तो फिर इतिहासकार.इतिहास के पन्नों में ही पाकिस्तान को खोजते फिरेंगे.अब आपकी क्या कुछ राय है इस ख़बर पर हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV