Foreign NewsSliderट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Pakistan SCO Summit News Today: SCO बैठक के चलते पाकिस्तान सील, पांच दिन तक नहीं होंगी शादियां

Pakistan sealed due to SCO meeting, no weddings will take place for five days

Pakistan SCO Summit News Today: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक इस साल पाकिस्तान (Pakistan) में हो रही है। इस बैठक को लेकर पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियां (Security Agencies) ​​इतनी डरी हुई हैं कि उन्होंने इस्लामाबाद (Islamabad) और रावलपिंडी (Rawalpindi) जैसे प्रमुख शहरों में पांच दिनों के लिए सभी गतिविधियां रोक दी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक इस्लामाबाद और रावलपिंडी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था (Tight Security Arrangements) रहेगी और इस दौरान सभी रेस्टोरेंट, वेडिंग हॉल, कैफे और स्नूकर क्लब पूरी तरह बंद रहेंगे।

सभी दुकान-प्रतिष्ठान मालिकों से गारंटी बांड भरवाए

इतना ही नहीं, दोनों शहरों में विभिन्न क्षेत्रों के पुलिस अधिकारी सभी प्रतिष्ठान मालिकों (Establishment Owners) से गारंटी बांड भरवाएंगे कि उनके प्रतिष्ठान पांच दिनों तक बंद रहेंगे। पुलिस अधिकारियों ने सभी प्रतिष्ठान मालिकों को समन जारी कर सुरक्षा बांड भरने का निर्देश दिया है, यदि इस बांड का उल्लंघन किया जाता है और कोई प्रतिष्ठान खुला पाया जाता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई (Strict Action) की जाएगी। निर्देशों के अनुसार, एससीओ बैठक (SCO Meeting) के दौरान अदियाला जेल (Adiala Jail) में बंद संदिग्धों को पांच दिनों तक अदालत में पेश नहीं किया जाएगा और अदालती कार्यवाही (Court Proceedings) 16 अक्टूबर के बाद ही शुरू होगी। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए शहर भर में बहुमंजिला इमारतों (Multi-storey Buildings) की छतों पर कमांडो (Commando) और स्नाइपर शूटर (Sniper Shooter) तैनात किए जाएंगे।

कबूतर और पतंग उड़ाने पर भी प्रतिबंध

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नूर खान (Noor Khan) चकलाला एयरबेस के आसपास तीन किलोमीटर के दायरे में कबूतर (Pigeon) और पतंग (Kite) उड़ाने पर भी रोक लगा दी गई है। घरों और चौकों की छतों से कबूतरों के जाल हटाने का अभियान भी चलाया जा रहा है। एससीओ बैठक के कारण पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) ने रावलपिंडी और इस्लामाबाद में 14-16 अक्टूबर तक तीन दिन की सार्वजनिक छुट्टी (Public Holiday) घोषित की है। इस दौरान दोनों शहरों में सभी शैक्षणिक संस्थान (Educational Institutions) और सरकारी कार्यालय (Government Offices) बंद रहेंगे।

पाकिस्तान में एससीओ की होगी बैठक

उल्लेखनीय है कि एससीओ शिखर सम्मेलन (SCO Summit) पाकिस्तान की अध्यक्षता में 16 और 17 अक्टूबर को इस्लामाबाद में आयोजित किया जाएगा, जिसमें चीनी प्रधानमंत्री (Chinese Prime Minister) ली केकियांग (Li Keqiang) सहित विभिन्न राष्ट्राध्यक्ष (Head of State) भाग लेंगे। एससीओ शिखर सम्मेलन का गठन वर्ष 2001 में हुआ था, जिसमें चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान सदस्य थे। यह यूरेशियन राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा गठबंधन का एक महत्वपूर्ण मंच है। इसके बाद संगठन का विस्तार हुआ और भारत (India), पाकिस्तान (Pakistan) तथा ईरान (Iran) पूर्ण सदस्य (Full Member) के रूप में इसमें शामिल हुए, जबकि अफगानिस्तान (Afghanistan), बेलारूस (Belarus) और मंगोलिया (Mongolia) को पर्यवेक्षक देश (Observer Countries) का दर्जा प्राप्त है। एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए भारतीय विदेश मंत्री (Indian Foreign Minister) एस जयशंकर (S Jaishankar) भी पाकिस्तान जाएंगे। करीब नौ साल में किसी भारतीय विदेश मंत्री की यह पहली पाकिस्तान यात्रा होगी, इससे पहले सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) दिसंबर 2015 में पाकिस्तान गई थीं।

Written By। Chanchal Gole। National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button