PAKW vs NZW: फिर टूटा पाकिस्तान का दिन… T20 World cup से बाहर होने पर फूट फूट कर रोई पाकिस्तानी महिला टीम!
Pakistan's day broke again... Pakistani women's team cried bitterly after being out of the T20 World Cup!
PAKW vs NZW: पाकिस्तानी टीम (team pakistan) को महिला T20 विश्व कप 2024 (World cup) के अहम मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच को जीतने के लिए उनके पास 10.4 ओवर बचे थे। अगर वे ऐसा कर लेते तो सेमीफाइनल में पहुंच जाते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
महिला T20 विश्व कप 2024 (World cup 2024) के अहम मैच में न्यूजीलैंड से हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (pakistan cricket team) खराब फॉर्म में दिख रही है। न केवल आकर्षक पाकिस्तानी दर्शकों के चेहरे सफेद हो गए थे, बल्कि टीम के कप्तान सहित खिलाड़ी भी खराब स्थिति में थे। अपने पिता के निधन के बाद, सना फातिमा मैच में खेलने के लिए दुबई वापस लौटीं, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाईं।
न्यूजलैंड जब 110 रनों पर सिमटी तो लगा पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम कीवियों के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को सुधार लेगी। अगर वह खुद नहीं सेमीफाइनल में पहुंचीं तो कम से कम भारत को तो पहुंचा ही देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पूरी टीम 56 रनों पर ढेर हो गई।
पाकिस्तान ने गेंदबाजी के मोर्चे पर कमाल का प्रदर्शन किया। हालांकि, इस दौरान उसके फील्डरों ने 8 कैच छोड़े। अगर ये कैच नहीं छूटते तो शायद न्यूजीलैंड 80 से कम रनों पर ही सिमट जाती। कैच छोड़ने के अलावा इस दौरान रन आउट के मौके भी टीम ने गंवाए।
पाकिस्तान महिला टीम (pakistan women team) के लिए यह बेहद शर्मनाक स्थिति जैसा है। दरअसल, 12 मैचों में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 10 बार हराया है। इस तरह का रिकॉर्ड किसी भी टीम के लिए शर्म की बात होगी।
हाल ही में पिता को खोने वाली सना पाकिस्तान (pakistan) लौटी थीं। पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद वह नेशनल ड्यूटी पर वापस लौटीं। उन्हें उम्मीद थी कि टीम करिश्मा करेगी और सेमीफाइनल (semifinal) में जगह बनाने में कामयाब रहेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
एक तरफ पुरुष टीम लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचनाओं का सामना कर रही है तो दूसरी तरफ महिला टीम भी इसी रास्ते पर है। दोनों टीमों में एक ही अच्छी बात है कि उनके कप्तानों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
भारत (india), ऑस्ट्रेलिया (australia), इंग्लैंड (england) और न्यूजीलैंड (newzeland) की तरह पाकिस्तान में महिला टीम (woman team) को तवज्जो नहीं मिलती है। यहां महिला टीम का बुरा हाल है। इसके बावजूद महिला टीम कई बार हैरान करती है।