खेलन्यूज़

शिखर धवन की होगी टीम में वापसी,  इस टूर्नामेंट में कर सकते हैं कप्तानी!

Shikhar dhawan comeback:बाएं हाथ के स्टारर बल्लेबाज शिखर धवन अभी फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं।37 वर्षीय धवन ने भारत के लिए अपना मुकाबला पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।धवन ने IPL में पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी जहां उनकी टीम प्लेऑफ में भी नहीं बना पाई थी।

शिखर धवन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी  के अनुसार शिखर धवन एशियन गेम्स की जिम्मेदारी मिल सकती है। एशियाई खेलों का आयोजन 2023 में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक चीन के हांग्जो में किया जाना था।7 जुलाई को होने वाली BCCI शीर्ष बैठक के दौरान एशियन गेम्स को लेकर चर्चा की जाएगी।

BCCI  महिला और पुरुष दोनों ही इवेंट में अपनी टीम भेजने पर सहमत हो चुका है। एशियाई खेलों की तारीखें ओडीआई वर्ल्ड कप से टकरा रही है। जिसके चलते पुरुष इवेंट में दोयम दर्जे की भारतीय टीम चीन जाएगी। वहीं महिला वर्ग में फुल स्ट्रेंथ टीम को भेजा जाएगा। अगर ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जैसे प्लेयर वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाते हैं। तो उन्हें भी एशियन गेम्स के लिए मौका मिल सकता है।

टूर्नामेंट्स में धवन का बल्ला जमकर बोलता है। चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 में शिखर ने 90.75 की औसत से 363 रन, एशिया कप 2014 में 48 की औसत से 192 रन 2015 वर्ल्ड कप में 51.50 की औसत से 412 रन, चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में 67.60 की औसत से 338 रन और एशिया कप में 68.40 की औसत से 342 रन बनाए थे।

Read: Latest Cricket News Updates at News Watch India!

इंटरनेशनल रिकॉर्ड

T20 इंटरनेशनल- 68 मैच, 1759 रन, 27.92 औसत, 11 अर्धशतक

वनडे इंटरनेशनल- 167 मैच, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 39 अर्धशतक 17 शतक

टेस्ट क्रिकेट- 34 मैच, 2315 रन, 40.61 औसत, 5 अर्धशतक 7 शतक

IPL- 217 मैच, 6617 रन, 35.39 औसत, दो शतक और 50 अर्धशतक

तीसरी बार एशियन गेम्स का आयोजन

19 वें एशियाई खेलों का आयोजन पिछले साल ही 10 से 25 सितंबर तक होना था, लेकिन चीन में कोरोना वायरस मामले के बढ़ने के बाद इन खेलों को रोक दिया गया था। एशियाई खेलों का तीसरी बार चीन में आयोजित होने जा रहा है। चीन की राजधानी बीजिंग ने साल 1990 में इस खेल की मेजबानी की, जबकि गुआंगझोऊ को साल 2010 में इस खेल की मेजबानी का मौका मिला।

2014 के गेम्स में भी क्रिकेट का इवेंट रखा गया था, जहां BCCI ने ना तो पुरुष और ना ही महिला को भेजा था।2010 के खेलों में बांग्लादेश और पाकिस्तान ने पुरुष और महिला वर्ग में गोल्ड जीता था। वहीं 2024 के खेलों में बांग्लादेश और पाकिस्तान ने महिला वर्ग गोल्ड अपने नाम किया था।

Aman Pandey

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button