ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरमनोरंजन

Panchayat Season 2 Trailer: हंसी से लेकर रोमांस तक सीरीज 2 में ये है खास, बदल चुकी है अभिषेक की किस्मत

नई दिल्ली: अमेजन की ओरिजिनल सीरीज पंचायत  फैंस के लिए खुशखबरी लेकर आई है. पंचायत का दूसरा सीजन 20 मई को अमेजन पर रिलीज होने जा रहा है. इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जो फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. और लोग सीरीज के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

Panchayat Season 2 Release Date, Cast, New Season/Cancelled?

पहले जबरदस्त सीजन के बाद अब पंचायत के दूसरे सीजन में फुलेरा गांव के लोगों के जीवन की गहराई देखने को मिलेगा. यहां इंजीनियर से पंचायत सचिव बने अभिषेक के सामने नई-नई चुनौतियां खड़ी होंगी. पंचायत के दूसरे सीजन के ट्रेलर में हंसी- ठिठोली के साथ ड्रामा, रोमांस को देखा जा सकता है.

The trailer of 'Panchayat Season 2' has arrived, the villagers will hold  their stomachs and laugh – the first full trailer of jitendra kumar starrer panchayat  season 2 is out second season

और पढ़े- लॉक अप शो के बाद सुर्खियों में बनी मुनव्वर की गर्लफ्रेंड, लोगों पर छाया उनकी सुन्दरता का जादू

इंजीनियर से पंचायत सचिव बने अभिषेक के सामने नई-नई चुनौतियां खड़ी होगी. गांव जीवन की दैनिक चुनौतियों को दिखाते हुए यह ट्रेलर हमें अभिषेक की की प्रधान, विकास, प्रह्लाद और मंजू देवी के साथ बढ़ती नजदीकियों को भी दिखाता है. अभिषेक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर अपने गाव फुलेरा पहुंचते हैं. लेकिन उन्हें अपनी नौकरी पसंद नहीं आती और वो पंचायत सचिव की नौकरी छोड़कर एमबीए करने का मूड बना लेते हैं और कैट की तैयारी शुरू कर देते हैं. लेकिन वो अपने पहले प्रयास में असफल होते हैं. अब दूसरे सीजन भी इन्हीं सब हंसी- मजाक ड्रामा के बीच दिखाया जायेगा.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button