पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटीःसातवीं मंजिल पर फ्लैट में आग लगने से मचा हड़कंप
बिसरख थाना क्षेत्र के पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी में हुई। यहां रहने वाले सातवीं मंजिल पर अचानक लोगों ने आग की लपटें देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि शॉर्ट सर्किट होने से एसी में आग लगी थी। इसका पता चलते ही फ्लैट में रहने वाले लोगों ने पडौसियों की मदद से आग बुझायी।
ग्रेटर नोएडा। रविवार को यहां एक सोसाइटी की सातवीं मंजिल पर फ्लैट में आग लग गयी। फ्लैट में आग लगने से सोसायटी के लोगों में हड़कंप मच गया। आग लगने से कोई जनहानि तो नहीं हुई। लेकिन बालकनी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
आग लगने की यह घटना बिसरख थाना क्षेत्र के पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी में हुई। यहां रहने वाले सातवीं मंजिल पर अचानक लोगों ने आग की लपटें देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि शॉर्ट सर्किट होने से एसी में आग लगी थी। इसका पता चलते ही फ्लैट में रहने वाले लोगों ने पडौसियों की मदद से आग बुझायी।
यह भी पढेंः सीएम पुष्कर सिंह धामीः उत्तराखंड में भी बदले जाएंगे गुलामी के प्रतीक जगहों-भवनों के नाम
शॉर्ट सर्किट से लगी आग में बालकनी में रखा सामान जलकर राख हो गया। इस हादसे में कोई जनहानि न होने से सभी ने राहत की सांस ली है। सोसायटी में आग लगने के प्रबंधों से आग बुझाने में कोई सहायता नहीं मिल सकी। इसको लेकर स्थानीय नागरिकों ने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से समक्ष रोष जताया है।