PM Modi Vadodara Road Show: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। आज सुबह ही उन्होंने वडोदरा में एक रोड शो में हिस्सा लिया। गुजरात के वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में अंतरराष्ट्रीय छात्रों समेत कई लोगों ने हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक पोस्ट में वडोदरा का शुक्रिया अदा किया।
पढ़े : गुजरात के वडोदरा पहुंचे पीएम मोदी, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, हर तरफ ऑपरेशन सिंदूर की चमक
इस रोड शो के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। सफल ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा रहीं कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि उन्हें पीएम मोदी का रोड शो बहुत पसंद आया। हमें गर्व है कि पीएम मोदी हमसे मिले। सोफिया कुरैशी देश की बेटी हैं, उन्होंने बस अपना कर्तव्य निभाया। उनकी मां हलीमा बीबी ने कहा कि मैं पीएम मोदी से मिलकर खुश हूं। ऑपरेशन सिंदूर से महिलाएं और बहनें खुश हैं।
Thank you Vadodara!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2025
Extremely delighted to be in this great city. It was a splendid roadshow and that too in the morning! Gratitude to all those who showered their blessings. pic.twitter.com/InjK4QfyUJ
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
एक महिला कई महिलाओं का बदला ले रही है
कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई संजय कुरैशी जो यहां मौजूद थे, ने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी यहां आए तो यह हमारे लिए बहुत बड़ा पल था। हम पहली बार उन्हें देख पाए। उन्होंने इशारों में हमारा स्वागत किया। मैं सुरक्षा बलों और भारत सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मेरी बहन को यह मौका दिया। एक महिला उन महिलाओं का बदला ले रही है जिन्होंने इतना कष्ट सहा है, इससे बेहतर क्या हो सकता है?
VIDEO | Vadodara: Here is what Colonel Sofiya Qureshi’s twin sister Shyana Sunesara has to say at PM Modi’s roadshow: “Today we are here at PM Modi's roadshow held to celebrate Operation Sindoor… The operation was led by two females, one of them was my sister and they completed… pic.twitter.com/cKRb6os3uT
— Press Trust of India (@PTI_News) May 26, 2025
Gujarat: Several people, including international students, joined Prime Minister Narendra Modi's roadshow in Vadodara, Gujarat
— ANI (@ANI) May 26, 2025
During his 2-day visit to Gujarat, PM Modi will inaugurate and lay the foundation stones for various developmental projects in the state.… pic.twitter.com/FKdOSeEyns
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वाँ बहन शायना सुनसारा ने वडोदरा में पीएम मोदी के रोड शो पर कहा कि हमें पीएम मोदी से मिलकर अच्छा लगा। प्रधानमंत्री मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत काम किया है। सोफिया मेरी जुड़वाँ बहन है। जब आपकी बहन देश के लिए कुछ करती है, तो इससे न केवल मुझे बल्कि दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है। वह अब सिर्फ़ मेरी बहन ही नहीं बल्कि देश की बहन भी है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV