Pariksha Par Charcha: पीएम मोदी नए अंदाज में करेंगे ‘परीक्षा पर चर्चा’, कार्यक्रम में मैरी कॉम से लेकर दीपिका पादुकोण तक यें बड़ी हस्तियां होंगी शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' इस साल 10 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में इस साल बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु, बॉलीवुड आइकन दीपिका पादुकोण, मैरी कॉम और अवनी लेखरा स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा और तनाव कम करने की टिप्स देगें.
Pariksha Par Charcha: इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 3 करोड़ छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। ये कार्यक्रम भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। इसमें से 2500 प्रतिभागियों का चुनाव किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वार्षिक ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आठवां संस्करण एक अलग प्रारूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और आध्यात्मिक नेता सद्गुरु जैसी प्रसिद्ध हस्तियां शामिल होंगी।
पढ़ें : हाथ में हथकड़ी, पैरों में जंजीर… अमृतसर हवाई अड्डा पहुंचे अप्रवासियों ने सुनाई आपबीती
ये हस्तियां रहेंगी मौजूद
10 फरवरी को प्रसारित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में कुल 8 कड़ियां होंगी, जिनमें विशेषज्ञ छात्रों से बात करेंगे और उन्हें “Exam Warrior” (परिक्षा को लेकर तनाव में घिरे रहने वाले) से “Exam Warrior” (तनावमुक्त होकर परीक्षा देने वाले) बनने के उपाय सुझाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, कार्यक्रम में पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा, सेलिब्रिटी पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर, सोनाली सभरवाल, ‘हेल्थ इंफ्लूएंसर’ फूड फार्मर, अभिनेता विक्रांत मैसी, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और यूट्यूबर टेक्निकल गुरु जी तथा राधिका गुप्ता भी शामिल होंगे। ये दिग्गज छात्रों से बातचीत करेंगे और परीक्षा के दौरान तनाव से निपटने के लिए छात्रों को टिप्स भी देंगे।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
क्या है ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम
‘परीक्षा पे चर्चा’ एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें पीएम मोदी बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के साथ बातचीत करते हैं। कार्यक्रम के दौरान, वह छात्रों के परीक्षा के तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित सवालों के जवाब भी देते हैं। छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण फरवरी 2018 में तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था। ‘परीक्षा पे चर्चा’ का सातवां संस्करण प्रगति मैदान के भारत मंडपम में टाउन हॉल प्रारूप में आयोजित किया गया था, जिसमें देश-विदेश के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
इन लोगों को पीएम आवास पर जाने का मिलेगा मौका
इस काय्रक्रम में भाग लेने के लिए 3 करोड़ छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। ये कार्यक्रम भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। इसमें से 2500 प्रतिभागियों का चुनाव किया जाएगा, फिर इनको लाइव कार्यक्रम के लिए बुलाया जाएगा। 2500 लोगों में से 10 ‘ लीजेंडरी एग्जामिनेशन वॉरियर’ को प्रधानमंत्री के आवास पर जाने का मौका दिया जाएगा।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV