Parliament winter session :धक्का मुक्की कांड के बाद विजय चौक पर विपक्षी दलों का प्रदर्शन, राहुल को संसद से निलंबित करने की मांग
संसद का शीतकालीन सत्र आज समाप्त होने वाला है। संसद भवन के बाहर विपक्ष और सत्ताधारी दलों के बीच आज के संसदीय सत्र के आधिकारिक रूप से शुरू होने से पहले ही संग्राम शुरू हो गया है। भाजपा सांसद जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।
Parliament winter session : शीतकालीन सत्र आज समाप्त होने जा रहा है। आज संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहली ही बाहर परिसर में पक्ष-विपक्ष का संग्राम देखने को मिल रहा है। BJP सांसद जहां महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की मूर्ति के पास राहुल गांधी (RAHUL Gandhi) और कांग्रेस पार्टी (congress party) के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। वहीं विपक्ष चौक से संसद (parliament) की तरफ मार्च कर रही है।
पढ़े: बिजली बिल माफ! सीएम योगी की इस योजना का उठाए लाभ, बस करना होगा एक छोटा सा काम
संसद का शीतकालीन सत्र आज समाप्त होने वाला है। संसद भवन के बाहर विपक्ष और सत्ताधारी दलों के बीच आज के संसदीय सत्र के आधिकारिक रूप से शुरू होने से पहले ही संग्राम शुरू हो गया है। भाजपा सांसद जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। वहीं, विपक्षी सांसद चौक से संसद (parliament) की तरफ मार्च कर रहे हैं।
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित
बता दें जैसी ही आज लोकसभा (loksabha) की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha speaker Om Birla) ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित कर दी। वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित हो गई है।
इसी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि विपक्ष को सदन की गरिमा को ध्यान में रखना चाहिए।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
राहुल गांधी मार्च में शामिल नहीं
शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन 20 दिसंबर यानि आज बीजेपी बीते दिन संसद में हुए धक्का मुक्की कांड को लेकर हमलावर है। वहीं, कांग्रेस ने भी भाजपा सांसदों पर धक्का देने के आरोप लगाए हैं।
भाजपा बोली- राहुल का हो निलंबन
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल ने सदन का भी अपमान किया है। ओम बिरला को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
बीजेपी नेता ने कहा कि मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजना चाहिए और जब तक फैसला नहीं आता तब तक राहुल गांधी (rahul gandhi) को लोकसभा से निलंबित किया जाना चाहिए।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV