Live UpdateSocial Mediaट्रेंडिंगतिकड़म्बाजीदिल्लीन्यूज़राजनीतिराज्य-शहर

Parliament’s Monsoon Session: विपक्ष भागा या बचा? Kiren Rijiju का बड़ा हमला, Operation Sindoor पर संसद में घमासान!

रिजिजू ने कहा, "सिर्फ 10 मिनट पहले तक विपक्ष इस बहस के लिए तैयार था, लेकिन अचानक यू-टर्न लेकर बहस से बाहर चला गया। यह नाटक है। संसद आधे घंटे में दोबारा शुरू होगी, लेकिन विपक्ष की ये नई शर्तें नहीं चलेंगी।

Operation Sindoor debate: संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने विपक्ष पर संसद की कार्यवाही बाधित करने और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस से पीछे हटने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष की यह रणनीति भारतीय सेना का मनोबल गिरा सकती है।

READ MORE: कारगिल के शहीदों की गूंज आज भी गगन चीरती है,दिल्ली से लेकर द्रास तक श्रद्धांजलि समारोह.

रिजिजू ने कहा, “सिर्फ 10 मिनट पहले तक विपक्ष इस बहस के लिए तैयार था, लेकिन अचानक यू-टर्न लेकर बहस से बाहर चला गया। यह नाटक है। संसद आधे घंटे में दोबारा शुरू होगी, लेकिन विपक्ष की ये नई शर्तें नहीं चलेंगी।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सरकार का प्रस्ताव संसद में प्रस्तुत करेंगे और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस की शुरुआत करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी, “कोई भी विपक्षी पार्टी पाकिस्तान जैसी भाषा न बोले और सेना का मनोबल गिराने वाली बातें न करे।”रिजिजू ने बताया कि सभी दलों ने पहले 12:15 बजे से 16 घंटे की बहस शुरू करने पर सहमति जताई थी, लेकिन ऐन मौके पर विपक्ष ने एक नई शर्त रख दी – कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) पर भी चर्चा होनी चाहिए।

READ MORE: द्रास में गूंजा शहीदों का जयघोष, कारगिल विजय दिवस 2025 पर Mandaviya और सेना प्रमुख ने दी श्रद्धांजलि

दूसरी ओर, जैसे ही दोपहर 12:06 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सदन में आए, उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा को लेकर बढ़ते हंगामे का जिक्र किया। उन्होंने याद दिलाया कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में सर्वसम्मति से इस बहस पर सहमति बनी थी और विपक्षी नेताओं ने उनके कक्ष में हुई बैठक में मौखिक सहमति दी थी।लेकिन अब कुछ सदस्य उस सहमति से पीछे हट रहे हैं, जिस पर अध्यक्ष ने नाराजगी जताई। विपक्षी सांसद सदन में नारेबाजी करते रहे – “SIR पर चर्चा करो!”, जिससे सदन की कार्यवाही बाधित होती रही।ओम बिरला ने बार-बार कहा कि संसद की प्रक्रिया के अनुसार ही चर्चा हो सकती है, न कि नारेबाजी से। लेकिन जब स्थिति नियंत्रण में नहीं आई तो उन्होंने सदन को 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

READ MORE: बिहार सरकार ने कहां किया 71,000 करोड़ रुपये का निवेश? डिफॉल्टर सूची में कौन रखता है शीर्ष 5 मंत्रालय? तेजस्वी के कार्यकाल से भी जुड़े हैं तार

उन्होंने कहा, “संसद इस तरह नहीं चलती। चर्चाएं बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) में तय होती हैं। अंतिम समय पर इस तरह की नई शर्तें अनुचित हैं। उन्होंने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर बहस से भागने का आरोप लगाया और कहा, “जो बहस ये दो महीने से मांग रहे थे, उससे अब क्यों भाग रहे हैं?”रिजिजू ने सख्त लहजे में कहा, यह सिर्फ बाधा नहीं है, बल्कि राष्ट्र से धोखा है। आप बहस से बचने का बहाना बना रहे हैं, जबकि देश जवाब चाहता है। हम पहले दिन से इस चर्चा के लिए तैयार थे।”

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written by| Rajive Bhardwaj | Lucknow Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button