Petrol-Diesel Price: आम आदमी को झटका, कल से महंगा होगा पेट्रोल- डीजल, जानिए कितने बढ़ेगें दाम
केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी में दो रुपये प्रति लिटर की बढ़ोतरी आज से कर दी है. इस बाबत सेंट्रल एक्साइज़ के अंडर सेक्रेटरी धीरज शर्मा ने नोटिस भी जारी कर दिया है. ये ऑर्डर कल से मतलब 8 अप्रैल से लागू होगा.
Petrol-Diesel Price: कल से देश भर में पेट्रोल और डीजल महंगा होने जा रहा है। पेट्रोल और डीजल के दामों में यह वृद्धि केंद्रीय उत्पाद शुल्क बढ़ने के कारण होने वाली है।
कल से देश भर में पेट्रोल और डीजल महंगा होने जा रहा है। पेट्रोल और डीजल के दामों में यह वृद्धि केंद्रीय उत्पाद शुल्क बढ़ने के कारण होने वाली है।भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के रेट पर दो- दो रुपये सेंट्रल एक्साइज डयूटी बढ़ाई गई है। इस बढ़ोत्तरी से पेट्रोल पर प्रति लीटर 13 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज डयूटी लगेगी। अब तक यह रेट क्रमशः 11 और आठ रुपये था। इससे पहले 2019 में एक्साइज डयूटी बढ़ाई गई थी।
Read more At: रतन टाटा की संपत्ति का हुआ बंटवारा। नौकरों से लेकर बहनों तक किसे क्या मिला? जानिए पूरी डिटेल
जानिए पेट्रोल- डीजल के दाम पर कितना असर पड़ेगा
एक्साइज डयूटी में इजाफे का पेट्रोल और डीजल के रिटेल प्राइस पर कितना असर पड़ेगा, इस संबंध में अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि सूत्रों का काम कहना है तेल कंपनियां फिलहाल दामों में बढ़ोत्तरी नहीं करेंगी और अंतर्राष्टीय स्तर पर तेल की गिरी कीमतों से इसकी भरपाई करेंगी। सरकार ने यह फैसला पेट्रोल- डीजल की कीमतों में भारी उतार- चढ़ाव और प्रतिस्पर्धी टैरिफ को लेकर चल रही उथल पुथल के बीच लिया है। जैसे ही सरकार की ओर से एक्साइज डयूटी बढ़ाने की खबर आई तो यह माना जाने लगा कि तेल कीमतों पर भी इसका असर पड़ेगा। हालांकि तेल कंपनियां इस बढ़ोत्तरी को समायोजित करने पर विचार कर रही हैं, हालांकि इस संबंध में अभी कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
पेट्रोलियम मंत्रालय ने दूर किया संशय
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से दो रुपए प्रति लीटर सेंट्रल एक्साइज डयूटी बढ़ाए जाने के फैसले के बाद उपजे संशय पर दोपहर बाद ब्रेक लग गया। पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि तेल मार्केटिंग कंपनियों की ओर साफ किया गया है कि रिटेल तेल प्राइस पर एक्साइज डयूटी में बढ़ोत्तरी को कोई असर नहीं पड़ेगा। इसकी भरपाई तेल कंपनियां खुद करेंगी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV