नई दिल्ली: पीएम मोदी मोदी ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 में सफल होने वाले सभी लोगों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा “उन सभी को बधाई जिन्होंने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 202 1 में सफलता हासिल की है। इन युवाओं को मेरी शुभकामनाएं जो भारत की विकास यात्रा के उस एक महत्वपूर्ण क्षण में अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत कर रहे हैं, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।”
“मैं उन लोगों की निराशा को भली-भांति समझता हूं जो सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं कर सके, लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि ये वो उत्कृष्ट युवा हैं जो किसी भी क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।”
यह भी पढ़ें- ज़मीयत उलेमा-ए-हिन्द को लगेगा बड़ा झटका, कई राज्यों में समान नागरिक संहिता लागू करने की तैयारी
लोक सेवा आयोग ने आज सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक 1 और अंकिता अग्रावल ने ऑल इंडिया रैंक 2 और गामिनी सिंगला ने ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल किया है।