उत्तर प्रदेशक्राइमट्रेंडिंगन्यूज़

आरोपियों ने युवक को चाकू से किया घायल, घायल को बाइक में बांधकर घसीटा

Noida News: उत्तर प्रदेश में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं. जहां नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में बीते शनिवार तो देर रात एक व्यक्ति को कुछ लोगो ने चाकू मार कर घायल कर दिया. इसके बाद घायल युवक को आरोपियों ने लगभग 1 किलोमीटर तक मोटरसाइकिल से घसीटते हुए पूरे गांव में घुमाया. इसके बाद आरोपियों ने पुलिस चौकी में जाकर अपने आपको पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. आरोपियों के द्वारा की गई इस पूरी घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है. CCTV वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि बाइक पर 2 लोग सवार हैं.

Also Read: Latest Hindi News Noida News । News Today in Hindi

पीड़ित को चाकू से घायल करने के बाद आरोपी युवकों ने पीड़ित का एक पैर वाईक में बांध दिया गया. इसके बाद बाइक सवार आरोपियों ने पीड़ित घायल युवक को घसीटते हुए लेकर जा रहे हैं. पीड़ित युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई. आपको बता दें कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 49 के बरौला गांव का बताया जा रहा है. जहां पर युवक पर धारदार चाकू से हमला कर घायल किया गया. इसके बाद आरोपियों ने घायल युवक को बाईक में बांधकर पूरे गांव में घसीटते हुए बरोला चौकी तक लेकर गए और आरोपियों अपने आपको पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि ये घटना एक पुरानी रंजिश की वजह इस वारदात को अंजाम दिया गया है. बीते शनिवार को देर रात को हुई इस पूरे वारदात के बाद गांव में एक दहशत का महौल बना हुआ है. इस घटना से गांव की पूरी गलियां सुनसान हो गईं है.

Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi

पूरा मामला

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बरौला का रहने वाला आरोपी अनुज एक प्राइवेट अस्पताल में काम करता है. इसके साथ अनुज का चचेरे भाई नितिन दूध का काम करता है. नितिन और अनुज के गांव के रहने वाले मेहंदी हसन से बीते शनिवार को देर रात को किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद अरोपी नितिन और अनुज ने पीड़ित मेहंदी हसन को चाकू मार कर घायल कर दिया और बाइक में बांधकर लगभग एक किलोमीटर तक घसीटते हुए पूरे गांव में घुमाया. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित मेहंदी हसन को घसीटते हुए बरौला पुलिस चौकी पहुंच गए. इस पूरी घटना को देख पुलिस चौकी के आसपास अफरा-तफरी का महौल बन गया. तत्काल घायल मेहंदी हसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों मेहंदी हसन को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस और आरोपियों बीच मुठभेड़

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2018 में अपने पिता के ऊपर हुए कातिलाना हमले के बाद बदला लेने के लिए आरोपी अनुज ने पीड़ित मेहंदी हसन को बाइक के पीछे बांधकर पूरे गांव में घुमाया है. पुलिस ने बताया इस जघन्य अपराध के बाद आरोपियों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया. इस हत्या में इस्तेमाल की गई धारदार चाकू की बरामदी के दौरान हिरासत में ले लिया गया है.

Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi

आरोपियों को पुलिस ने गोली मारकर किया घायल

इस पूरे मामले में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी नितिन और अनुज के बीच हत्या की बरामदगी के दौरान मुठभेड़ हुई है. आज रविवार को सुबह करीब पांच बजे थाना सेक्टर 49 की बरौला पुलिस चौकी की पुलिया के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई है. इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश नितिन और अनुज घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि नितिन और अनुज ने बीते शनिवार को मेहंदी हसन नाम के एक व्यक्ति की धारदार चाकू से घायल कर दिया. घायल मेहंदी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मेहंदी हसन की मृत्यु हो गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वारदात में शामिल की गई चाकू को बरामद के लिए पुलिस की एक टीम लगाई गई थी. चाकू की तलाश के दौरान आरोपियों ने वारदात में शामिल चाकू से पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस ने अपने आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में आरोपी नितिन और अनुज घायल हो गए. जिनकों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button