ट्रेंडिंग

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा सख्त, शेड्यूल हुआ जारी

PM Modi In Ayodhya: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में बस आज का दिन बाकी है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों का जोश हाई है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोरों से तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक हर कोई रामनगरी  पर निगाहें लगाए बैठा है। 500 सालों के इतंजार के बाद ये क्षण आया है जब एक बार फिर राम भक्तों के चेहरे पर सुकून के भाव दिखे। अयोध्या (Ayodhya) नगरी को सजा दिया गया है, प्रभु श्री राम (Shree Ram) के आगमन का इंतजार है।

Also Read: Latest Hindi News Ayodhya Ramlala Pran Pratishta । News Today in Hindi

दरअसल आपको बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई VVIP आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 जनवरी का कार्यक्रम जारी हो गया है। रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। बता दें कि सुबह 10.25 पर अयोध्या एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे। 10.45 बजे अयोध्या हेलीपैड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होगा। सुबह 10.55 बजे श्री राम जन्मभूमि जाएंगे। जबकि सुबह 11.00 बजे से दोपहर 12 बजे तक आरक्षित रहेगा।12.05 से 12:55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रहेंगे। दोपहर 12.55 बजे पूजा स्थल से प्रस्थान करेंगे पीएम मोदी। दोपहर 1 बजे सावर्जनिक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाएंगे। दोपहर 2.15 बजे कूबर टीला शिव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।

Also Read: Latest Hindi News Ayodhya Ramlala Pran Pratishta । News Today in Hindi

एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां जारी हैं। तो वहीं दूसरी ओर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए साधु संतों का आना शुरू है। कल बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण साध्वी आएंगी।डॉ. परमानंद सरस्वती, गीता मनीषी, निर्मलानंद भी आएंगे। साथ ही माधव प्रिया दास, आचार्य कृष्ण मणि भी पहुंचेंगे। सतुआ बाबा, आलोक दास का भी कल आगमन होना है। सभी साधु संत हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन करेंगे। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एक्शन में नजर आ रहे हैं। सीएम योगी लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button