Live UpdateSliderचुनावट्रेंडिंगराजनीति

PM Modi Jabalpur Roadshow: जबलपुर में प्रधानमंत्री मोदी का 1.2 किमी लंबा ऐतिहासिक रोड शो

PM Modi Jabalpur Roadshow: मध्यप्रदेश राज्य का एक शहर जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में शहीद भगत सिंह चौक कटंगा से होते हुए आदि शंकराचार्य चौक छोटी लाइन फाटक तक 1.2 किमी लंबा एक रोड शो करते हुए जनता का अभिवादन प्रस्तुत किया।

मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुए इस ऐतिहासिक रोड शो में संस्कारधानी की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पलकें बिछा कर स्वागत सत्कार किया। रोड शो में जमकर मोदी मोदी, अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार जैसे नारे का जोर रहा।

संतो ने दिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री जी के रोड शो के समापन स्थल आदि शंकराचार्य चौक के लगे मंच पर विराजित पूज्य संत स्वामी नरसिंहदास जी महाराज, स्वामी राघवदेवाचार्य जी महाराज, स्वामी गिरिशाननद जी महाराज, दीदी ज्ञानेश्वरी जी, स्वामी मुकुंददास जी महाराज, स्वामी बालक दास जी, स्वामी विश्वनाथ पूरी जी, स्वामी चैतन्यानन्द जी, स्वामी पगलानंद जी, डॉ राधे चैतन्य जी, स्वामी कालीनंद जी, स्वामी अशोकानंद जी, स्वामी गोविंद दास जी, साध्वी दीदी शिरोमणि जी ऐवम अन्य सभी संतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और उन्हें आगामी चुनावों के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। संतो ने अयोध्या में राम मंदिर में विराजित भगवान श्रीराम का छायाचित्र भी मोदी जी को प्रेम स्वरूप भेंट किया।

डॉ मोहन यादव ने की अगवानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहीद भगत सिंह चौक कटंगा के आगमन पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, भाजपा प्रत्याशी श्री आशीष दुबे, नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू, ग्रामीण अध्यक्ष श्री सुभाष तिवारी रानू, लोकसभा प्रभारी सदानंद गोडबोले, भाजपा नेता संदीप जैन, महामंत्री पंकज दुबे रत्नेश सोनकर रजनीश यादव निर्मल चौपड़ा ने आगवानी कर स्वागत किया।

डुमना विमानतल पर किया गया स्वागत

डुमना विमानतल पर राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मिकी, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, भाजपा नेता विनोद गोटिया, डॉ एस सी डाबर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया।

रोड शो समापन पर दी विदाई

रोड शो के समापन स्थल आदि शंकराचार्य चौक छोटी लाइन फाटक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी, इंदु, अभिलाष पांडे, नीरज सिंह, संतोष बरकड़े, अंचल सोनकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार प्रस्तुत कर विदाई भी दी।

रोड शो में दिखी जबलपुर की सामाजिक एवं सांस्कृतिक छटा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो में लगभग 70 से अधिक सामाजिक एवं व्यापारी संगठनों ने मोदी का स्वागत किया। साथ ही ब्राह्मणों द्वारा स्वास्ति वाचन और पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री जी का स्वागत वह अभिवादन किया गया।

रोड शो में महाकौशल चेंबर ऑफ कॉमर्स, तमिल समाज, बंगाली समाज, पंजाबी समाज, सकल जैन समाज, तमिल समाज, सिंधी समाज, गुजराती समाज, मलयाली समाज, क्षत्रिय समाज, सुदर्शन समाज, गोरखपुर व्यापारी संघ, वाल्मिकी समाज, कुर्मी समाज, कोरी समाज, प्रजापति समाज, साहू समाज, सनातन धर्म मंदिर, पिसनहरी व्यापारी संघ, इंडियन डेंटल एसोसियेशन, मां वैष्णो देवी यात्रा समिति के साथ अन्य संगठनों ने मंच से स्वागत किया।

Bhargava Written by । Amit Bhargava । Mathura Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button