PM Modi Latest Statement: प्रधानमंत्री के बयान से दुश्मन देशों में क्यों मच गई खलबली?
PM Modi Latest Statement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर लद्दाख से एक बार फिर पाकिस्तान को उसकी कायराना हरकतों के लिए आइना दिखाया, पीएम ने एक बार फिर पाकिस्तान को ये संदेश दिया कि जो भारत के खिलाफ सिर उठाएगा उसका सिर कुचल दिया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि युद्ध के सहारे पाकिस्तान के नहीं कामयाब होंगे मंसूबे…आतंकियों को पूरी ताकत से कुचलेंगे। विजय दिवस के मौके पर पीएम मोदी द्रास में कारगिल वॉर मेमोरियल गए, जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पीएम ने इस दौरान पुष्प चढ़ाकर शहीदों को हाथ जोड़कर प्रणाम किया और फिर सैल्यूट किया, इस दौरान वहां सेना के बैंड की धुन भी सुनाई पड़ी। इस दौरान पीएम मोदी ने वहां लगी एक प्रदर्शनी को भी देखा जिसमें कारगिल युद्ध में शामिल जवानों के बलिदान और उनकी वीरता की कहानी थी।शहीदों को नमन करने के बाद पीएम मोदी ने कारगिल युद्ध के नायकों के परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने उनका सम्मान बढ़ाया साथ ही सभी से हाथ जोड़कर बात की।
करगिल में हमने केवल युद्ध नहीं जीता था। बदले में पाकिस्तान ने फिर एक बार अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया लेकिन सत्य के सामने असत्य और आतंक की हार हुई। कारगिल पर पीएम ने कांग्रेस को भी घेरा। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही पीएम ने लद्दाख के विकास के लिए एक सौगात भी दी। पीएम ने लद्दाख को सीधे हिमाचल प्रदेश से जोड़ने के लिए दुनिया की सबसे ऊंचाई वाली शिंकुन ला टनल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम ने रिमोट के ज़रिए टनल का वर्चुअल ब्लास्ट भी किया। बताया गया कि दो साल में ये टनल बनकर तैयार हो जाएगी और इसके बनने के बाद से सालभर वहां आवाजाही का रास्ता बना रहेगा।
लद्दाख के निमू-पदुम-दारचा इलाके में साल के 4 से 5 महीने बर्फबारी की वजह से रास्ते बंद हो जाते हैं जिससे पूरे इलाके का संपर्क कट जाता है लेकिन टनल बनने के बाद से रास्तों पर लगने वाला बर्फिला ब्रेक फेल हो जाएगा।शिंकुन ला टनल से पहले लद्दाख में 13 किमी लंबी जोजिला टनल भी बनाई जा रही है जिसका काम तेज़ी से जारी है। इसके बनने से नेशनल हाइवे पर भी ऑल वैदर कनेक्टिविटी हो जाएगी। जानकारों का मानना है की सीमावर्ती इलाका होने की वजह से ये टनल भारत के लिए काफी उपयोगी साबित होंगी।