PM Modi letter to Sunita Williams: धरती पर लौटने के बाद भारत… PM मोदी ने सुनीता विलियम्स को लिखा पत्र
अंतरिक्ष वैज्ञानिक सुनीता विलियम्स 9 महीने के बाद धरती पर वापस होने के लिए रवाना हो चुकी हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक पत्र सामने आया है। यह पत्र उन्होंने विलियम्स को 1 मार्च, 2025 को लिखा था। इस पत्र में पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को भारत की शानदार बेटियों में से एक बताया। यह पत्र PMO में मंत्री जितेन्द्र सिंह ने साझा किया है।
PM Modi letter to Sunita Williams: सुनीता और बुच अंतरिक्ष से रवाना हो गए हैं। उन्होंने धरती के लिए आज (18 मार्च) सुबह 10.30 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से उड़ान भरी।
पढ़ें : सुनीता विलियम्स की लैंडिंग में हैं लंबी बाधाएं, धरती के करीब आते ही जल सकता है अंतरिक्ष यान
बस कुछ घंटों का और इंतजार… 9 महीनों से अंतरिक्ष में फंसे एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आखिरकार धरती पर वापस लौट रहे हैं। उनकी घर वापसी का सफर शुरू हो चुका है। 19 मार्च को तड़के उनका स्पेसक्राफ्ट फ्लोरिडा के तट पर लैंड होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को एक खास चिट्ठी लिखी है और कहा कि भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिलों के करीब हैं। इसके साथ ही PM मोदी ने धरती पर लौटने के बाद सुनीता को भारत आने का न्योता भी दे दिया है।
सुनीता और बुच अंतरिक्ष से रवाना हो गए हैं। उन्होंने धरती के लिए आज (18 मार्च) सुबह 10.30 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से उड़ान भरी। भारतीय समयानुसार स्पेसक्राफ्ट SpaceX ड्रैगन बुधवार सुबह 3.27 बजे लैंड करेगा।
पढ़े : भारत में सुनीता विलियम्स का परिवार क्यों है चिंतित?
PM मोदी ने लिखा सुनीता विलियम्स को पत्र
सुनीता विलियम्स के धरती पर लौटने से पहले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पीएम मोदी एक चिट्ठी शेयर की। इस चिट्ठी के जरिए उन्होंने सुनीता विलियम्स को खास संदेश दिया है। इसमें उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया उनकी सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रही है। उन्होंने यह भी कहा किआपके लौटने के बाद हम आपको भारत में देखने के लिए उत्सुक हैं।
PM मोदी ने पत्र में लिखा, “मैं आपको भारत के लोगों की ओर से शुभकामनाएं देता हूं। आज एक कार्यक्रम में मैं प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो से मिला। हमारी बातचीत के दौरान आपका नाम आया और हमने चर्चा की कि हमें आप पर और आपके काम पर कितना गर्व है।”
हजारों मील दूर हों, लेकिन हमारे दिलों के करीब…’
उन्होंने आगे लिखा, ” इस बातचीत के बाद मैं खुद को आपको पत्र लिखने से नहीं रोक सका। जब मैं अमेरिका की अपनी यात्राओं के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप या बाइडेन से मिला, तो मैंने आपकी कुशलता और भलाई के बारे में पूछा। 1.4 बिलियन भारतीयों ने हमेशा आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व किया है। हाल के घटनाक्रमों ने एक बार फिर आपके प्रेरणादायक धैर्य और दृढ़ता को प्रदर्शित किया है। भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिलों के करीब हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
आपको भारत में देखने के लिए उत्सुक हैं- PM मोदी
PM ने कहा कि भारत के लोग आपके अच्छे स्वास्थ्य और आपके मिशन में सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बोनी पंड्या (सुनीता की मां) आपकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही होंगी और मुझे यकीन है कि दीपकभाई (सुनीता के दिवंगत पिता) का आशीर्वाद भी आपके साथ है। मुझे 2016 में अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान आपके साथ उनसे मिलना याद है। आपकी वापसी के बाद हम आपको भारत में देखने के लिए उत्सुक हैं। भारत के लिए अपनी सबसे शानदार बेटियों में से एक की मेजबानी करना खुशी की बात होगी। मैं माइकल विलियम्स (सुनीता के पति) को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेजता हूं। आपको और बैरी विल्मोर को सुरक्षित वापसी के लिए शुभकामनाएं।”
जान लें कि सुनीता विलियम्स अपने साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर के साथ 5 जून 2024 को बोइंग स्टारलाइनर से इंटरनेशनल स्पेस सेंटर यानी ISS गई थीं। स्टारलाइनर में हीलियम लीक और अन्य तकनीकी गड़बड़ियों के बाद दोनों ISS में ही फंस गए। सितंबर में स्पेसक्राफ्ट बिना क्रू के ही धरती पर वापस आ गया। नासा ने इसके जरिए अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी को ‘रिस्की’ माना गया। इसके बाद दोनों के बिना ही स्टारलाइनर की धरती पर वापसी की योजना बनाई गई थीं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV