PM Modi Brazil visit: ब्राजील में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, स्वागत में दिखी ऑपरेशन सिंदूर की झलक, समिट में लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे। भारतीय समुदाय ने उनका भव्य स्वागत किया, जिसमें "ऑपरेशन सिंदूर" पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल था। मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति से भी मुलाकात की और भारतीयों के उत्साह पर खुशी जताई।
PM Modi Brazil visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंच गए हैं। यहां वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा पर ब्रासीलिया जाएंगे। यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की पांच देशों की यात्रा का चौथा चरण है। रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर पीएम मोदी का भारतीय प्रवासियों ने भव्य स्वागत किया।
पीएम मोदी का स्वागत पारंपरिक नृत्य, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और देशभक्ति से ओतप्रोत चित्रों के साथ किया गया। इस दौरान लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
#WATCH | Rio de Janeiro, Brazil | People of the Indian diaspora perform cultural dance and songs as they welcome PM Modi
— ANI (@ANI) July 6, 2025
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/i1qmGTuadw
स्वागत के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की झलक भी मिली देखने को
पीएम के इस स्वागत के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की झलक भी देखने को मिली। यह प्रस्तुति पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के खिलाफ भारत द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन पर आधारित थी। इस पूरे कार्यक्रम को डांस और पेंटिंग के जरिए दिखाया गया।
पढ़े : 57 साल बाद रिश्तों में आई तेजी, ड्रोन से लेकर शेर-बाघ और फुटबॉल तक पर हुई चर्चा
पीएम के स्वागत में ऑपरेशन सिंदूर की झलक देखने को मिली
रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की। यहां उनका भारतीय समुदाय के लोगों ने भव्य स्वागत किया। भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। भारतीय समुदाय के लोगों ने सांस्कृतिक नृत्य और गीत गाकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।
#WATCH | Rio de Janeiro, Brazil | People of the Indian diaspora perform a cultural dance based on the theme of Operation Sindoor as they welcome PM Modi
— ANI (@ANI) July 6, 2025
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/BZ76z5TeYb
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
भव्य स्वागत पर पीएम मोदी ने क्या कहा
ब्राजील पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ब्राजील में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने रियो डी जेनेरियो में मेरा बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया। यह आश्चर्यजनक है कि वे भारतीय संस्कृति से कितने जुड़े हुए हैं और भारत के विकास के प्रति कितने भावुक हैं।”
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
पीएम मोदी शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिवसीय यात्रा पर ब्राजील पहुंचे हैं। अपनी यात्रा के दौरान वे 6 और 7 जुलाई को रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, उसके बाद राजकीय यात्रा पर जाएंगे। यह लगभग छह दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा ब्राज़ील की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV