ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

पीएम मोदी ने कहा- भारतीय उत्पादों को वैश्विक मंच पर बजा डंका, अच्छे मेंटर देते हैं स्टार्ट अप को ऊंचाईयां

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात के 89वें एपिसोड में कई लोगों को जिक्र के साथ दिल को छू लेने वाली बातें कहीं। उन्होने कहा कि कोरोना काल के बाद से भारत में स्टार्ट अप ने बुलंदियों को छुआ है। उन्होने कहा कि भारत में 25 लाख करोड़ का स्टार्ट अप शुरु किया जा चुका है। पिछले साल 44 स्टार्ट अप शुरु किये गये थे, जबकि अब तक इस साल 14 नये हजार स्टार्ट अप शुरु हो चुके हैं।

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि युवा शक्ति, प्रतिभाओं और सरकार के सहयोग से स्टार्ट अप ने छोटे कस्बों और गांवों में अपनी पहचान बनायी है। गांवों में महिला स्वयं सहायता समूह इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। यूनिकॉर्न में स्टार्ट अप में 100 का आंकड़ा परा कर लिया है। पीएम ने कहा कि एक अच्छे मेंटर से स्टार्ट अप से ही ऊंचाईयां प्राप्त होती हैं। आज स्टार्ट अप का बदौलत ही भारतीय उत्पादों का विश्व में डंका बज रहा है।

पीएम मोदी ने जनता से आह्लान किया कि पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर सकारात्मक अभिव्यक्ति रखे, और इस दिन अपने आसपास वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान अवश्य चलाएं। उन्होने 21 जून को आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने घर के आसपास योग करने का सुझाव दिया।

यहां पढें-नेपाल के लापता विमान का कोई सुराग नहीं, दो विदेशी सहित 22 लोग सवार थे, सर्च आपरेशन तलाश तेज

उन्होने कहा कि योग के लिए कोई अच्छा सा स्थान चुनें, यदि संभव हो तो मंदिर परिसर को भी चुना जा सकता है। योग की दुनिया भर में लोकप्रियता बढती जा रही है। योग से महिला सशक्तिकरण को बढावा मिला है। उन्होने सभी से पर्यावरण और योग में अपनी भागीदारिता देने का आह्वान किया।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button