PM Modi Rajasthan Visit: पीएम मोदी ने बीकानेर में किए करणी माता मंदिर के दर्शन, सेना से है ये खास कनेक्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर पहुंचे. इस दौरान पीएम ने बीकानेर जिले में स्थित देशनोक में करणी माता मंदिर में दर्शन किए. टीवी9 भारतवर्ष से खास बातचीत में करणी माता मंदिर के पुजारी ने बताया कि राजस्थान का बीकानेर सीमावर्ती इलाका है. माता की प्रसिद्धि ऐसी है कि कोई भी सेना का जवान पोस्टिंग से पहले इस मंदिर में दर्शन के लिए जरूर आता है.
PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार, 22 मई को राजस्थान के बीकानेर पहुंचे। इस यात्रा के दौरान पीएम ने बीकानेर जिले में स्थित देशनोक में करणी माता मंदिर के दर्शन किए। प्रधानमंत्री बीकानेर में भारतीय वायु सेना के नाल एयरबेस का दौरा करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह राज्य की उनकी पहली यात्रा है। वह 26,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अमृत भारत योजना के तहत नव विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन सहित देशभर में 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह बीकानेर के निकट पलाना गांव में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
पीएम ने मंदिर में किए दर्शन
पीएम मोदी बीकानेर पहुंचते ही सबसे पहले करणी माता मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे। पीएम ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और माता का आशीर्वाद लिया।
मंदिर की खासियत
माता करणी का मंदिर अपने अंदर कई रहस्य समेटे हुए है। दावा किया जाता है कि माता करणी के मंदिर में 25 हजार से ज्यादा चूहे मौजूद हैं। टीवी9 भारतवर्ष से खास बातचीत में करणी माता मंदिर के पुजारी गजेंद्र ने बताया कि राजस्थान का बीकानेर बॉर्डर इलाका है। माता की प्रसिद्धि ऐसी है कि कोई भी सेना का जवान पोस्टिंग से पहले इस मंदिर में दर्शन के लिए जरूर आता है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
क्या है मंदिर का रहस्य?
इस मंदिर में कई रहस्य छुपे हुए हैं, जिन्हें आज तक कोई नहीं जान पाया है। यह मंदिर राजस्थान के बीकानेर शहर से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मंदिर में 25 हजार से भी ज्यादा चूहे मौजूद हैं। इस मंदिर में इतने चूहे क्यों हैं, यह आज तक रहस्य बना हुआ है।
देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
करणी माता मंदिर में दर्शन करने के बाद पीएम मोदी देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
इसके बाद पीएम मोदी पलाना गांव जाएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उम्मीद है कि अपने संबोधन में पीएम आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को कड़ा संदेश दे सकते हैं और उसे आतंकवाद के खिलाफ चेतावनी दे सकते हैं। हालांकि इससे पहले भी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम का संबोधन सामने आया था जिसमें उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया था।
#WATCH | Bikaner, Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi visits and offers prayers at the Karni Mata temple in Deshnoke.
— ANI (@ANI) May 22, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/soECZE3pMF
कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी देशभर में 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे और 26,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें 1,000 किलोमीटर विद्युतीकृत रेलवे ट्रैक, 7 प्रमुख सड़क परियोजनाएं, तीन वाहन अंडरपास, एक पावरग्रिड ट्रांसमिशन परियोजना और राजस्थान में 900 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV