ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात दौराः पीएम ने वडोदरा में निकाला रोड शो

प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर को केवड़िया में मनाये जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस में भाग लेगें। वे यहां आयरन मैन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा मोदी परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे।

वडोदरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचे यहां पहुंचकर उन्होने रोड शो निकाला। इसके बाद उन्होने लेप्रोसी ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने IAF ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया। इसके बाद वे केवड़िया के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री रविरा रात केवड़िया सर्किट हाउस में बिता रहे हैं। ।

प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर को केवड़िया में मनाये जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस में भाग लेगें। वे यहां आयरन मैन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा मोदी परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे।

यह भी पढेंःडिजिटल रेपः छह साल की बच्ची से शादीशुदा पडोसी ने की दरिंदगी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वडोदरा से अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे। अहमदाबाद एयरपोर्ट से थरड़ के लिए रवाना होंगे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री थरड़ में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। मोदी रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे।

एक नवंबर को नरेंद्र मोदी राजस्थान और गुजरात की सीमा पर स्थित मानगढ़ हिल का दौरा करेंगे। इसके साथ ही वे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button