PM Narendra Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रुनेई और सिंगापुर की यात्रा के लिए रवाना हो गए है। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। प्रधानमंत्री 4 सितंबर को ब्रुनेई से सिंगापुर जाएंगे। ब्रुनेई और सिंगापुर की यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर को भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और हिंद-प्रशांत के लिए इसके विजन में एक महत्वपूर्ण साझेदार बताया और कहा कि उनकी यात्रा दोनों देशों के साथ-साथ बड़े आसियान क्षेत्र के साथ भारतीय साझेदारी को और मजबूत करेगी।
पीएम मोदी ने कहा, ‘जैसा कि हम अपने राजनयिक संबंधों के 40 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, मैं हमारे ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया और शाही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपनी बैठकों का इंतजार कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम, प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, वरिष्ठ मंत्री ली सीन लूंग और सेवानिवृत्त वरिष्ठ मंत्री गोह चोक तोंग से मिलने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं।’
प्रधानमंत्री की ब्रुनेई और सिंगापुर यात्रा का कार्यक्रम
17:00 स्थानीय समय/1430 IST – ब्रुनेई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आगमन और औपचारिक स्वागत।
17:30 स्थानीय समय/1500 IST – होटल आगमन और समुदाय द्वारा स्वागत।
19:50 स्थानीय समय/1720 IST – इंडियन हाई कमीशन के नए चांसरी का करेंगे उद्घाटन।
20:15 स्थानीय समय/1745 IST – उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद का दौरा करेंगे।
प्रधानमंत्री के अनुसार, वह सिंगापुर के कारोबारी समुदाय के नेताओं से भी मिलेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं सिंगापुर के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने, खासकर उन्नत विनिर्माण, डिजिटलीकरण और सतत विकास के नए और उभरते क्षेत्रों में चर्चाओं के लिए उत्सुक हूं।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘दोनों देश (सिंगापुर और ब्रुनेई) हमारी ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और इंडो-पैसिफिक के लिए विजन में महत्वपूर्ण साझेदार हैं। मुझे विश्वास है कि मेरी यात्राएं ब्रुनेई, सिंगापुर और बड़े आसियान क्षेत्र के साथ हमारी साझेदारी को और मजबूत करेंगी।’ सिंगापुर दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन आसियान में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। यह प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का भी एक बड़ा स्रोत है।