UP Jhansi News: पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल
Police arrested the rape accused and sent him to jail
UP Jhansi News: झांसी की मोठ कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि 7 सितंबर को मोठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ उसी गांव के एक युवक ने दुष्कर्म किया था। उस दौरान उसका पिता मजदूरी करने के लिए गया हुआ था। जब वह घर पहुंचा तो आरोपी नाबालिक के साथ दुष्कर्म कर रहा था। नाबालिक के पिता को देखते हुए आरोपी मौके से भाग गया था।
पीडित किशोरी के पिता ने मोठ कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। मामले में आज पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। मामले में एसपी देहात गोपीनाथ सोनी ने बताया की मोठ थाना क्षेत्र के एक गांव में 7 सितंबर को एक बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला संज्ञान में आया था। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके जेल भेजा जा रहा है।