मेरठः कंकरखेड़ा की योगीपुरम चौकी में सिपाहियों में बीच हुए खूनी संघर्ष में थानेदार के ख़ास सिपाही ने अपने साथी सिपाही को पुलिस चौकी के कक्ष में जान लेवा हमला करके लहूलुहान कर दिया। घायल सिपाही को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। आरोप है कि घटना को दबाने के लिए न तो विभाग के आला अफसरों को सिपाहियों के बीच हुए खूनी संघर्ष की जानकारी दी और न ही अपने ही स्तर से आरोपी सिपाही के खिलाफ कोई कार्रवाई की।
योगीपुरम चौकी में तैनात सिपाहियों का कहना है कि थाना कंकरखेड़ा के थानेदार सुबोध कुमार सक्सेना के सबसे चहेते सिपाही ओजस्वी मलिक ने चौकी का कमरे में घुसकर अपने साथ लाये गुंड़ो के साथ मिलकर सिपाही दीपक के साथ मारपीट कराया और उसे चाकू मारकर घायल तक दिया। घायल सिपाही दीपक के सिर पर प्रहार करने से वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया था, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। आरोप है कि हमला करने वाला सिपाही ओजस्वी थाना कंकरखेड़ा के थानेदार का खास होने के कारण उसके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।