UP Ghaziabad News: पुलिस का पराक्रम! गौकश शरीफ मुठभेड़ में घायल, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद
UP Ghaziabad News: थाना लोनी पुलिस ने अपने अदम्य साहस और सतर्कता का परिचय देते हुए गौकश अपराधी शरीफ पुत्र कल्लू, निवासी निठौरा रोड बबलू गार्डन, उम्र लगभग 38 वर्ष, को एक मुठभेड़ के बाद घायल कर धर दबोचा। यह घटना उस समय घटी जब मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने निठौरा अंडरपास की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग अभियान शुरू किया।
मोटरसाइकिल पर सवार गौकश शरीफ, पुलिस के रोकने पर बेतहाशा भागने लगा, जिसके बाद पुलिस और अपराधी के बीच गोलियों का आदान-प्रदान हुआ। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से शरीफ बायें पैर में घायल हो गया और तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त पहले से ही गौवध के अभियोगों में लिप्त था, जिस पर कई संगीन धाराएं लंबित थीं।
बरामदगी का ब्योरा:
- चोरी की एक मोटरसाइकिल
- 315 बोर का एक तमंचा
- जिन्दा और खोखा कारतूस
अपराधी का परिचय:
शरीफ पुत्र कल्लू, निवासी निठौरा रोड बबलू गार्डन, लोनी, उम्र करीब 38 वर्ष
इस मुठभेड़ में पुलिस की वीरता और तत्परता स्पष्ट रूप से दिखाई दी। पुलिस टीम ने न केवल एक कुख्यात गौकश को पकड़कर लोनी क्षेत्र में शांति स्थापित की, बल्कि समाज में सुरक्षा का वातावरण भी सुदृढ़ किया। थाना लोनी पुलिस के इस साहसिक कदम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अपराध के अंधकार को न्याय की ज्योति से पराजित किया जा सकता है। मुठभेड़ के दौरान की गई बरामदगी से पुलिस को अपराध की गहरी जड़ें उखाड़ने में बड़ी सफलता मिली है।