उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य-शहर

UP News: जेपी को श्रद्धाजंलि देने पर गरमाई सियासत, अखिलेश को नही मिली एंट्री,मचा बवाल

Politics heated up over paying tribute to JP, Akhilesh was not allowed entry, uproar ensued

UP News: सपा मुखिया अखिलेश यादव जयप्रकाश नारायण को श्रद्धाजंलि देने के लिए जेपी एनआईसी जाने वाले थे। इससे पहले ही यूपी पुलिस ने उनके आवास के बाहर बैरिकेडिंग कर दी है। इसके विरोध में सपा कार्यकर्ता बैरिकेड्स पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की शुक्रवार को जयंती है। उनको श्रद्धाजंलि देने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव गोमती नगर स्थित जेपी एनआईसी जाने का ऐलान कर चुके थे। इससे पहले ही उनके आवास पर लखनऊ पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी। आवास के सामने भारी पुलिसबल तैनात कर दिया है। इसके विरोध में सपा नेता और कार्यकर्ता सुबह से बैरिकेड्स पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच, सपा मीडिया सेल ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर यूपी सरकार से पूछा है कि क्‍या अखिलेश यादव को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है? योगी जी को विस्तार से बताना चाहिए। इस बीच, सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव इटावा से लखनऊ के लिए कूच कर गए हैं। प्रशासन और पुलिस ने उनसे वापस लौटने को कहा है।

अखिलेश यादव ने भी विरोध करते हुए X पर लिखा है- ‘भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है। पिछली बार की तरह समाजवादी ( Samajwadi) लोग कहीं जय प्रकाश नारायण जी (Jay Prakash Narayan) की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसीलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग (Barricading) कर दी गई है।’ वहीं, अखिलेश यादव (akhilesh yadav) के चाचा और वरिष्‍ठ सपा नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने भी नाराजगी जताई है। उन्‍होंने X पर लिखा है- ‘सत्ता के मद में चूर भाजपा लोकतंत्र की बैरिकेडिंग करना चाहती है । सत्ता तंत्र के खिलाफ जनता का तंत्र हमेशा जीतता है। सरकार, इतिहास से सीख लो! लोकतंत्र में तानाशाही ज्यादा समय तक नही चलतीहै।

इन बैरिकेड्स से समाजवादी नहीं डरते’

दूसरी ओर, सपा मीडिया सेल ने आगे लिखा है- ‘क्या लोकतंत्र के लोकनायक, आजादी की लड़ाई के महान क्रांतिकारी, समाजवादियों के प्रेरणास्रोत जेपी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने से क्यों रोक रही है सरकार? कायस्थ बिरादरी से आने वाले बड़े नेता जयप्रकाश नारायण जी का अपमान कर रही है भाजपा/योगी सरकार। जातिवादी ठाकुर योगी सरकार में क्रांतिकारियों और लोकतंत्रवादियों का अपमान होता है और स्वजातीय बलात्कारी चिन्मयानंद और सेंगर जैसों का सम्मान करते हैं सीएम योगी? कोई शर्म बाकी है सरकार और CM में? अखिलेश यादव जी के घर और सपा दफ्तर के बाहर योगी/भाजपा सरकार द्वारा लगाए जा रहे ये बैरिकेड्स भाजपा/योगी सरकार के ताबूत की आखिरी कील साबित होंगे क्योंकि इन बैरिकेड्स से समाजवादी नहीं डरते।’

देर रात JP NIC पहुंच गए थे अखिलेश

आपको बता दें कि अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) 10 अक्टूबर, गुरुवार रात ही अपने काफिले के साथ JP NIC पहुंच गए थे। वहां गेट पर उन्‍हें चादर की टीन लगी मिली। इस पर वे वापस लौट आए। पिछले साल भी अखिलेश यादव ने गेट फांदकर अंदर प्रवेश कर लिया था और जयप्रकाश नारायण को श्रद्धाजंलि दी थी। इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि इस जनविरोधी सरकार ने लखनऊ में बने जेपीएनआईसी जैसे विकास कार्य को बर्बाद करके महापुरुषों का अपमान किया है। समाजवादी इन तानाशाहों के आगे झुकेंगे नहीं। किसी को नमन करने या श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button