Murmu to visit UP: राष्ट्रपति मुर्मू आज दो दिवसीय दौरे पर जाएंगी गोरखपुर, जानें पूरा कार्यक्रम
दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. मांगी लाल जाट भी मौजूद रहेंगे।
Murmu to visit UP: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आएंगी और पहले बरेली और फिर गोरखपुर में कार्यक्रमों में शामिल होंगी। अधिकारियों के मुताबिक, दोनों जगहों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रही हैं।
इस दौरान वह तीन संस्थाओं के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगी और गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह सड़क मार्ग से 129 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी। राष्ट्रपति गोरखपुर में सभी कार्यक्रम स्थलों तक सड़क मार्ग से ही जाएंगे।
आज दोपहर पहुंचेंगी गोरखपुर
बयान के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दोपहर गोरखपुर पहुंचेंगी और अगले दिन मंगलवार 1 जुलाई की शाम को दिल्ली लौट जाएंगी। इससे पहले वह बरेली स्थित पशु चिकित्सा एवं शोध संस्थान (आईवीआरआई) के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। बयान के अनुसार आज वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी और मेधावी छात्रों को पदक प्रदान करेंगी।
पढ़े : राष्ट्रपति मुर्मू गोरखपुर आ रहीं: CM योगी ने की जोरदार तैयारी!
इन कार्यक्रमों में होगी शामिल
इसके अलावा एक जुलाई को वह प्रदेश के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय पिपरी भटहट का लोकार्पण करेंगी। बताया गया है कि इसके बाद वह महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम सोनबरसा में शैक्षणिक भवन, ऑडिटोरियम, पंचकर्म का लोकार्पण और महिला छात्रावास का शिलान्यास करेंगी।
गोरखनाथ मंदिर भी जाएंगी राष्ट्रपति
इसके अलावा वह दोनों दिन अलग-अलग समय पर गोरखनाथ मंदिर जाएंगी। गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ की पूजा-अर्चना और प्रसाद ग्रहण करने का भी कार्यक्रम है। बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति गोरखपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद पहले दिन सर्किट हाउस, एम्स और गोरखनाथ मंदिर आने-जाने के लिए सड़क मार्ग से कुल 37 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी।
इसके अनुसार अगले दिन वह सड़क मार्ग से कुल 92 किलोमीटर का सफर तय कर सर्किट हाउस, महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय पिपरी भटहट, गोरखनाथ मंदिर, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम सोनबरसा और एयरपोर्ट पहुंचेंगी। द्रौपदी मुर्मू गोरखपुर में इतनी लंबी सड़क यात्रा करने वाली पहली राष्ट्रपति होंगी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
सीएम योगी ने तैयारियों का जायजा लिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुष विश्वविद्यालय और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। राष्ट्रपति आज बरेली पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
दीक्षांत समारोह का आयोजन
आईवीआरआई के निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त ने रविवार को बताया कि सोमवार को संस्थान के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा और राष्ट्रपति मुर्मू समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति दिल्ली से यहां हवाईअड्डे पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगे।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे मौजूद
डॉ. त्रिवेणी दत्त ने बताया कि समारोह में राष्ट्रपति, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. मांगी लाल जाट भी मौजूद रहेंगे। समारोह के दौरान राष्ट्रपति करीब 50 मिनट तक स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम के मंच पर रहेंगे।
स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
एक अधिकारी ने बताया कि अति विशिष्ट अतिथियों के आगमन के कारण स्वामी विवेकानंद सभागार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पांच पुलिस अधीक्षक (एसपी), नौ सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी), 18 क्षेत्राधिकारी (सीओ), 55 निरीक्षक, 250 उपनिरीक्षक, 300 महिला कांस्टेबल, 700 पुरुष हेड कांस्टेबल और पीएसी की चार कंपनियां तैनात की गई हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV