न्यूज़राजस्थानराज्य-शहर

Prime Minister Narendra Modi 5 फरवरी को महाखेल प्रतिभागियों को करेंगे संबोधित

महाखेल, जिसमें इस वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता (kabaddi competition) पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, 12 जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के दिन शुरू हुआ। इस आयोजन में 450 से अधिक ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं और सभी 8 विधान सभा क्षेत्रों के वार्डों के 6400 से अधिक युवाओं और खिलाड़ियों की भागीदारी देखी गयी है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 5 फरवरी, 2023 को दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जयपुर महाखेल के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। बता दें कि जयपुर महाखेल का आयोजन, जयपुर (Jaipur) ग्रामीण से लोकसभा सदस्य (Lok Sabha member) राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore)  द्वारा 2017 से जयपुर में किया जा रहा है।

महाखेल, जिसमें इस वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता (kabaddi competition) पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, 12 जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के दिन शुरू हुआ। इस आयोजन में 450 से अधिक ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं और सभी 8 विधान सभा क्षेत्रों के वार्डों के 6400 से अधिक युवाओं और खिलाड़ियों की भागीदारी देखी गयी है। जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के महाखेल का आयोजन, जयपुर के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है और उन्हें खेल को करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित भी करता है. जानकर मान रहे है कि यह तो ठीक है कि जयपुर के युवाओं की खेल के जरिए जोड़ने का यह अभियान काफी सफल भी रहा है लेकिन चुकी इस साल राजस्थान में चुनाव होने है ।इस महाखेल के जरिए बीजेपी युवाओं में पैठ बढ़ा रही है और संभव है कि इसका लाभ बीजेपी को मिले भी.

Bihar Desk | NWI

Political Editor

Show More

Bihar Desk | NWI

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button