PM Modi on Sabarmati Report: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रिलीज हुई विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि सच्चाई सबके सामने आ रही है और आखिरकार तथ्य सामने आ ही जाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ पर क्या लिखा है?
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से आलोक भट्ट नाम के यूजर की एक्स-पोस्ट को रीपोस्ट किया है। इस पोस्ट में गोधरा कांड पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर भी इस्तेमाल किया गया है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “यह अच्छी बात है कि सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक फर्जी कहानी कुछ समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं!”
आपको बता दें कि जिस पोस्ट पर पीएम मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, उसमें फिल्म देखने के 4 कारण बताए गए हैं। इन कारणों को बताते हुए यूजर ने लिखा है कि यह फिल्म गोधरा कांड में अपनी जान गंवाने वाले उन 59 लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
यूजर ने फिल्म को सराहनीय प्रयास बताया है और लिखा है कि फिल्म के जरिए सबसे शर्मनाक घटनाओं में से एक का सच सामने आया है। उन्होंने फिल्म निर्माताओं की संवेदनशीलता की भी तारीफ की।
इसके जवाब में पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए शुरुआत में लिखा था- ‘ठीक कहा’
गोधरा कांड पर आधारित है ‘द साबरमती रिपोर्ट’
विक्रांत मैसी की यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में हुई आग की घटना पर आधारित है। उस समय अयोध्या से लौट रहे साबरमती एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे कारसेवकों की बोगी को गुजरात के गोधरा में आग के हवाले कर दिया गया था। इस दिल दहला देने वाली घटना में 59 लोगों की जान चली गई थी।
इसके एक दिन बाद यानी 28 फरवरी को गुजरात में भीषण सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे, जिसमें करीब 1000 लोगों की जान चली गई थी।
गोधरा कांड के दौरान पीएम मोदी सीएम थे
आपको बता दें कि जब यह घटना हुई थी, तब देश के पीएम गुजरात के सीएम थे। उन्होंने घटना के कुछ ही दिनों बाद यानी 2 मार्च को एक आयोग का गठन किया, जिसका काम इस घटना की जांच करना था।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ के बारे में
फिल्म के निर्देशक धीरज सरना हैं। फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म में विक्रांत मैसी एक पत्रकार की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धीमी ओपनिंग मिली थी लेकिन जैसे-जैसे वीकेंड नजदीक आ रहा है, दर्शकों की इसे देखने की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है।