न्यूज़बड़ी खबरराजनीति

Priyanka Gandhi Oath: दादी जैसी साड़ी, हाथ में संविधान…इस अंदाज में ली प्रियंका गांधी ने शपथ, दोहराया 71 साल पुराना इतिहास

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार यानि आज 27 नवंबर को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। वह केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए हाल ही में हुए उपचुनाव में सदन के लिए चुनी गई थीं।

Priyanka Gandhi Oath: वायनाड में जीत के बाद प्रियंका गांधी ने गुरुवार को सांसद के रूप में शपथ ली। प्रियंका गांधी ने हाथ में संविधान की प्रति लेकर शपथ ली। संसद में अब गांधी-नेहरू परिवार के तीन सदस्य होंगे। वहीं प्रियंका गांधी के शपथ के बाद बीजेपी की ओर से उन पर निशाना साधा गया।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार यानि आज 27 नवंबर को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। वह केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए हाल ही में हुए उपचुनाव में सदन के लिए चुनी गई थीं। शपथ ग्रहण करने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। उन्होंने सदन में नेता प्रतिपक्ष और अपने भाई राहुल गांधी का भी हाथ जोड़कर अभिवादन किया। वहीं प्रियंका गांधी के शपथ के बाद बीजेपी नेता अमित मालवीय ने तंज कसते हुए कहा कि वायनाड से मुस्लिम लीग के नए सांसद ने शपथ ली।

भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वायनाड से एक नए मुस्लिम लीग सदस्य ने शपथ ली है। अमित मालवीय की तरफ से कहा गया कि वायनाड संसदीय सीट के 7 में से 3 विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बहुल जिले मलप्पुरम का हिस्सा हैं, जहां करीब 70.24% (2011 की जनगणना के मुताबिक, अब बहुत अधिक होनी चाहिए) मुस्लिम आबादी है।

अमित मालवीय ने वायनाड चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी के बयान और प्रियंका की उम्मीदवारी को लेकर निशाना साधा था। प्रियंका की नामांकन रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि अगर राहुल गांधी जीत भी जाती हैं तो वह यहां से अनाधिकारिक रूप से सांसद बने रहेंगे। अमित मालवीय ने कहा कि राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच मतभेदों को इससे अधिक खुले तौर पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।

ऐसा पहली बार है कि संसद में गांधी-नेहरू (gandhi- nehru) परिवार के 3 सदस्य होंगे। प्रियंका (priyanka) के भाई राहुल गांधी लोकसभा (loksabha) में नेता प्रतिपक्ष हैं और उनकी मां सोनिया गांधी राज्यसभा की सदस्य हैं। बीजेपी की ओर से प्रियंका गांधी के शपथ लेते ही उन पर जुबानी हमला शुरू हो गया है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button