Punjab Drugs Case Update:ड्रग रैकेट मामले में SIT ने कोर्ट में याचिका दे मांगा सर्च वारंट; इस दिन होगी सुनवाई
बिक्रम सिंह मजीठिया के नशा तस्करी से जुड़े मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले की जांच कर रही SIT ने मोहाली कोर्ट में याचिका दायर करके सर्च वारंट मांगे हैं। वहीं, जैसे ही यह मामला मजीठिया के वकीलों को पता चला तो उन्होंने भी कोर्ट में याचिका दायर कर एसआईटी द्वारा दर्ज अर्जी की कॉपी मांगी।
Punjab Drugs Case Update: पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के नशा तस्करी से जुड़े मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले की जांच कर रही SIT ने मोहाली कोर्ट में याचिका दायर करके सर्च वारंट मांगे हैं। वहीं, जैसे ही यह मामला मजीठिया के वकीलों को पता चला तो उन्होंने भी कोर्ट में याचिका दायर कर एसआईटी द्वारा दर्ज अर्जी की कॉपी मांगी।
बिक्रम सिंह मजीठिया (Majithia) के वकीलों ने साथ ही अदालत में पूछा है कि कौन सी जगह की तलाशी लेनी है, इस बारे में जानकारी दी जाए। हालांकि सरकार की ओर से पेश हुए वकीलों ने इस एप्लिकेशन को गलत बताया है। वहीं, इस मामले में अब 5 अप्रैल को बहस होगी।
बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ फेज- स्टेट क्राइम ब्रांच (Phase- State Crime Branch) में दर्ज है। हालांकि बिक्रम सिंह मजीठिया ने पहले ही एक वीडियो जारी कर कहा था कि सरकार उनके खिलाफ नया केस दर्ज करने की तैयारी में है। ऐसे में उनके घरों की जांच के लिए सर्च वारंट लेगी।
कांग्रेस सरकार ने दर्ज की थी एफआईआर
SIT की तरफ से मजीठिया के खिलाफ दर्ज की गई NDPS एक्ट के तहत दर्ज FIR को आधार बनाया गया है। SIT की तरफ से जब 2022 में केस दर्ज किया गया तो उस समय बताया गया था कि भोला ड्रग्स मामले में 6 से लेकर 10 तक एफआईआर दर्ज की है।
पढ़े : राम रहीम से लेकर पादरी बजिंदर सिंह तक… विवादित बाबाओं का जानें इतिहास
उन FIR में अदालत अपना फैसला सुना चुका है। फैसला होने के बाद मजीठिया (Majithia) को नामजद करना संभव नहीं है। इसके बाद 2022 में कांग्रेस सरकार के समय में केस दर्ज हुआ था। उसके बाद वह जेल भी गए थे।
पंजाब सरकार ने गठित की है 5वीं एसआईटी
बिक्रम मजीठिया (Bikram Majithia) से जुड़े नशा तस्करी केस की जांच कर रही SIT के प्रमुख को कुछ दिन पहले बदला गया था। अब AIG वरुण शर्मा को हेउ बनाया गया है। इससे पहले DIG एचएस भुल्लर SIT हेड रहे हैं। इसके अलावा 2 और अफसर बदले गए हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
इसके अलावा, तरनतारन के SSP अभिमन्यु राणा और SP (NRI), पटियाला, गुरबंस सिंह बैंस (Gurbans Singh Bains) को SIT का सदस्य बनाया गया है। यह 5वीं बार है जब एसआईटी में बदलाव किया गया है। इससे पहले, एसआईटी का नेतृत्व हमेशा डीआईजी या उससे उच्च रैंक के अधिकारी करते थे। यह पहली बार है कि एसआईटी की कमान एआईजी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV