Punjab Mohali News: बिक्रम मजीठिया की विजिलेंस हिरासत चार दिन और बढ़ी, 540 करोड़ की ड्रग मनी से जुड़ा मामला
शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मोहाली की एक अदालत ने बुधवार को मजीठिया की विजिलेंस ब्यूरो हिरासत को चार दिन और बढ़ा दिया है।
Punjab Mohali News: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मोहाली की एक अदालत ने बुधवार को मजीठिया की विजिलेंस ब्यूरो हिरासत को चार दिन और बढ़ा दिया है। यह फैसला उनकी सात दिन की पिछली हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद लिया गया। मजीठिया को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदालत में पेश किया गया।
गैर-कानूनी संपत्ति के मामले में गिरफ्तार
मजीठिया को विजिलेंस ब्यूरो ने 25 जून 2025 को अवैध संपत्ति (disproportionate assets) मामले में गिरफ्तार किया था। ब्यूरो का आरोप है कि मजीठिया ने अपनी आय से कई गुना ज्यादा संपत्ति अर्जित की है और इसमें ड्रग तस्करी से मिली 540 करोड़ रुपये की रकम का इस्तेमाल किया गया है।
पब्लिक प्रॉसिक्यूटर का बयान
सरकारी वकील फेरी सोफट ने बताया कि विजिलेंस की ओर से अदालत में मजीठिया की हिरासत बढ़ाने की अर्जी दी गई थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। अब मजीठिया को चार और दिन हिरासत में रखकर पूछताछ की जाएगी। इस दौरान कोर्ट परिसर और विजिलेंस दफ्तर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
2021 ड्रग केस से जुड़ा है मामला
यह मामला 2021 में दर्ज NDPS एक्ट के केस से जुड़ा हुआ है, जिसमें मजीठिया पर ड्रग माफिया से संबंध होने और उन्हें संरक्षण देने के गंभीर आरोप लगे थे। उस समय जांच पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा की जा रही थी।
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
इससे पहले 2021 में भी बिक्रम मजीठिया को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था और उन्होंने पटियाला जेल में करीब पांच महीने बिताए थे। बाद में अगस्त 2022 में उन्हें पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
राजनीतिक हलकों में हलचल
बिक्रम मजीठिया की दोबारा गिरफ्तारी और ड्रग मनी से जुड़े नए खुलासों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। विपक्ष इसे राजनीतिक प्रतिशोध बता रहा है, जबकि सरकार इस कार्रवाई को कानून के अनुसार उठाया गया कदम बता रही है।
विजिलेंस ब्यूरो अब इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच कर रहा है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest sport Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV