नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय की सोमवार दोपहर बाद पहले दौर की पूछताछ के बाद ब्रेक मिलने पर राहुल गांधी सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती अपनी मां सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे, जहां उन्होने उनके स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली और मां से उनका हालचाल पूछा।
इस मुलाकात के दौरान ईडी के अधिकारी भी मौजूद रहे। इससे पहले राहुल गांधी से ईडी कार्यालय में करीब तीन घंटे तक पहले दौर की पूछताछ की गयी थी।
ये भी पढ़ें-सत्येन्द्र जैन 15 दिन ED के रिमांड के बाद अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत
सर गंगाराम अस्पताल में बीमार मां सोनिया से मिलने के बाद राहुल फिर से प्रवर्तन निदेशालय पहुंचे, जहां उनसे दूसरे दौर की पूछताछ की गयी। राहुल के हुए सवालों-जवाबों के बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गयी है।