RRB Calendar 2024: रेलवे भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी, जानें इस साल कब-कब होगी भर्ती,
RRB Annual Calendar 2024: रेलवे भर्ती परीक्षा 2024 का कैलेंडर जारी हो गया है। असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी), जेई, पैरामेडिकल, नॉन टेक्निकल (NTPC), टेक्नीशियन, मिनिस्ट्रियल समेत किन पदों पर इस साल रेलवे में कब-कब भर्तियां होंगी, इसकी जानकारी rrbcdg.gov.in समेत अन्य सभी RRB Websites पर आ चुकी है।
Railway Jobs 2024 RRB Calendar: भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। साल 2024 में रेलवे में आने वाली भर्तियों की सूचना आ गई है। indian railway में भर्ती करने वाली संस्था रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB रिक्रूटमेंट कैलेंडर 2024 जारी किया है। ऑफिशियल rrbcdg.gov.in, rrbajmer.gov.in के अलावा मुंबई, चेन्नई, बंगलुरू, अहमदाबाद समेत सभी आरआरबी वेबसाइट्स पर RRB का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है।
रेलवे (Railway Jobs 2024) में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) से लेकर टेक्नीशिन, जूनियर इंजीनियर (junior engineer), नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB NTPC), लेवल 1, मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी और पैरामेडिकल (paramedical) भर्तियों की प्रक्रिया इस साल कब शुरू होगी, इसकी पूरी डिटेल आगे (RRB Annual Calendar 2024) दी गई है। RRB एग्जाम कैलेंडर 2024 का लिंक भी आगे दिया गया है। उसे क्लिक करके आप PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
रेलवे लोको पायलट भर्ती कब होगी?
RRB असिस्टेंट लोको पायलट यानी ALP की भर्ती (RRB Annual Calendar 2024) से शुरुआत कर रहा है। इसका नोटिफिकेशन मार्च 2024 तक मिल जाएगा। इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी जिसका आयोजन ऑनलाइन यानी CBT मोड पर किया जाएगा। तय शेड्यूल के अनुसार, RRB ALP CBT 1 टेस्ट जून और अगस्त 2024 के बीच हो सकता है। जबकि CBT 2 सितंबर 2024 में लिया जा सकता है। इसके बाद एप्टीट्यूड टेस्ट यानी CBAT देना होगा, जो नवंबर 2024 में लिया जा सकता है। 3 चरणों में सफल होने के बाद documents verification का प्रॉसेस होगा.
इसके बाद बारी (RRB Annual Calendar 2024) आएगी रेलवे टेक्नीशियन भर्ती की। RRB टेक्नीशियन के पदों पर जॉब का नोटिफिकेशन अप्रैल से जून 2024 के बीच जारी करेगा।
जेई, पैरामेडिकल, एनटीपीसी भर्ती कब होगी?
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB Annual Calendar 2024) द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक तीसरे चरण में RRB NTPC, RRB जेई और रेलवे में Paramedical के पदों पर नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे। नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB Annual Calendar 2024) में ग्रेजुएट लेवल 4, 5, 6 और अंडर ग्रेजुएट लेवल 2 और 3 के पदों पर जॉब्स निकलेंगी।
साल के आखिर में लेवल 1 और रेलवे में मिनिस्ट्रियल पदों पर भर्तियां और आइसोलेटेड कैटेगरीज में नौकरियां निकाली जाएंगी। इनके लिए जॉब नोटिफिकेशन अक्टूबर से दिसंबर 2024 के बीच जारी किया जाएगा।