Monsoon Disaster: देहरादून में बारिश बनी कहर, कारगी ग्रांट में जलभराव से दो दर्जन घर प्रभावित
देहरादून के कारगी ग्रांट इलाके में कुछ घंटों की तेज बारिश ने भारी जलभराव की स्थिति पैदा कर दी, जिससे दो दर्जन से अधिक घर प्रभावित हुए। नाले के उफान पर आने से पुलिया बह गई और घरों में पानी घुस गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है, क्योंकि यह समस्या हर साल दोहराई जा रही है। Ask ChatGPT


Monsoon Disaster: उत्तराखंड में मानसून ने इस बार भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जहां एक ओर पहाड़ी जिलों में भूस्खलन और मलबा गिरने जैसी घटनाएं परेशानी का सबब बनी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर राजधानी देहरादून के मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश भारी मुसीबत बनकर टूट पड़ी है। सोमवार रात हुई मूसलधार बारिश ने देहरादून के कारगी ग्रांट मोहल्ले को पानी-पानी कर दिया। कुछ ही घंटों की बारिश में यह इलाका बाढ़ जैसे हालातों से जूझता नजर आया।
कारगी ग्रांट में भयावह मंजर, दो दर्जन घरों में घुसा पानी
बारिश सोमवार रात करीब 10 बजे शुरू हुई और अगले तीन घंटे में ही कारगी ग्रांट क्षेत्र में भारी जलभराव की स्थिति बन गई। कसाई मोहल्ले से सटे नाले में पानी का बहाव इतना तेज था कि ऊपर बनी पुलिया पूरी तरह पानी में समा गई। देखते ही देखते नाला उफान पर आ गया और कॉलोनी में करीब दो दर्जन मकानों में पानी घुस गया। रातभर बिजली गुल रही और लोग अंधेरे में किसी तरह इस संकट से जूझते रहे।
स्थानीय निवासी डॉ. मोहम्मद ने बताया कि यह मंजर बेहद डरावना था। नाले का पानी तीन फीट ऊपर तक बहने लगा था और कॉलोनी के घरों को अपनी चपेट में ले चुका था। कई घरों में पानी बेडरूम तक पहुंच गया था, जिससे लोग फंस गए और बच्चों में दहशत का माहौल बन गया।
READ MORE: नैनीताल से कैंची धाम तक बनेगा रोपवे, पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए सफर होगा सुगम
इंफ्रास्ट्रक्चर की खामियां बनी मुसीबत की वजह
स्थानीय निवासियों के अनुसार इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या कोई नई नहीं है, लेकिन इस बार स्थिति अत्यधिक खराब रही। नालों की सफाई समय पर न होने और पुराने पुलियों की स्थिति बेहद जर्जर होने के कारण यह जलभराव और ज्यादा खतरनाक बन गया। मोहल्ले में सड़कों की हालत भी खराब है और जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है।
इंतिजार हुसैन, एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया कि नाले के नीचे हाल ही में सिविल लाइन का निर्माण किया गया है, जिससे पुलिया की ऊंचाई और भी कम हो गई है। इससे पानी के बहाव में बाधा उत्पन्न होती है और जलभराव की समस्या और विकराल हो जाती है।
प्रशासन ने वितरित किया मुआवजा
घटना के बाद मंगलवार सुबह प्रशासन की टीम प्रभावित क्षेत्र में पहुंची और जिन घरों में पानी घुसा था, उन्हें तत्काल राहत के रूप में ₹2500 की मुआवजा राशि प्रदान की गई। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह राहत अस्थायी है और जब तक नालों की समुचित सफाई, मजबूत पुलियों का निर्माण और जल निकासी की सही व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक ऐसी घटनाएं दोहराई जाती रहेंगी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
मोहम्मद यूसुफ नामक स्थानीय व्यक्ति ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि नाले के भीतर हाल ही में डाली गई पाइपलाइन तकनीकी रूप से गलत थी, जिससे नाले की गहराई कम हो गई और जल भराव की स्थिति और विकराल हो गई।
बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचे लोग
डॉ. मोहम्मद ने बताया कि नाले के किनारे स्थित ट्रांसफॉर्मर से कुछ ही सेंटीमीटर नीचे तक पानी पहुंच गया था। यदि कुछ और देर बारिश होती तो ट्रांसफॉर्मर तक पानी पहुंच सकता था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। यह एक बहुत ही खतरनाक स्थिति थी, जिसमें बिजली का करंट फैलने का खतरा बना हुआ था।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
महिलाओं और बच्चों को झेलनी पड़ी भारी परेशानी
स्थानीय महिला यास्मीन ने बताया कि रात 12 बजे के बाद उनके घर में भी पानी घुस गया था। बच्चे बुरी तरह डर गए थे और घर से बाहर निकलना नामुमकिन हो गया था। घर के भीतर भी छत की ओर जाना मुश्किल था, क्योंकि चारों ओर पानी ही पानी भर गया था। यह एक ऐसी स्थिति थी जिसमें लोग पूरी तरह से घिर गए थे।
देहरादून में जलभराव की यह घटना स्मार्ट सिटी योजना की हकीकत को उजागर करती है। जब तक नालों की सफाई, मजबूत पुलियों का निर्माण और बेहतर जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जाती, तब तक ऐसी घटनाएं देहरादून की जनता को डराती रहेंगी। प्रशासन को चाहिए कि वह सिर्फ राहत बांटने के बजाय स्थायी समाधान पर काम करे ताकि आने वाले समय में कोई बड़ा हादसा न हो।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV