Rajasthan ATS: पाकिस्तान के इशारे पर जिहादी कंटेंट फैला रहा था राजस्थान का युवक, ATS ने किया खुलासा
राजस्थान के भीलवाड़ा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया के ज़रिए देश में कट्टरपंथी विचारधारा फैलाने की गहरी साजिश उजागर हुई है। ATS ने मोहम्मद सोहेल भिश्ती को गिरफ्तार किया है, जो 'मुजाहिद मियां' के नाम से यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर जिहादी कंटेंट डालता था। पाकिस्तान से जुड़े डिजिटल नेटवर्क के ज़रिए शुरू हुई यह कहानी अब कोर्ट तक पहुंच चुकी है। 16 जुलाई से इस केस की नियमित सुनवाई शुरू होने जा रही है।
Rajasthan ATS: राजस्थान के भीलवाड़ा से सामने आया एक चौंकाने वाला मामला देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। ATS ने जिस युवक को ‘मुजाहिद मियां’ के नाम से सोशल मीडिया पर सक्रिय पाया, उसका कट्टरपंथी नेटवर्क से जुड़ाव फ्री फायर जैसे मोबाइल गेम से शुरू हुआ और जिहादी सोच तक जा पहुंचा। भीलवाड़ा निवासी मोहम्मद सोहेल भिश्ती को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था, और अब उसके खिलाफ कोर्ट में नियमित सुनवाई 16 जुलाई 2025 से शुरू होगी।
ATS के अनुसार, सोहेल ने पाकिस्तान समर्थित डिजिटल नेटवर्क के ज़रिए देश में जिहादी विचारधारा फैलाने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर वह विवादित कंटेंट अपलोड करता था और युवाओं को कट्टरपंथ के लिए प्रेरित करता था। इस मामले में एटीएस ने विस्तृत चार्जशीट दाखिल कर दी है और सरकार ने इसे संवेदनशील केस मानते हुए विशेष लोक अभियोजक की भी नियुक्ति की है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
फ्री फायर से कट्टरपंथ तक की डिजिटल यात्रा
सोहेल की ऑनलाइन गतिविधियों की शुरुआत फ्री फायर गेम से हुई। एंड्रॉयड फोन पर खेले जाने वाले इस गेम के ज़रिए वह ‘PFI गिल्ड’ जैसे ग्रुप्स से जुड़ा, जिनमें पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश के कट्टरपंथी युवा सक्रिय थे। ATS के अनुसार, सोहेल 60 से ज्यादा ऐसे ग्रुपों का हिस्सा रहा और कई का एडमिन भी था।
पाकिस्तान से जुड़ा नेटवर्क
इन ग्रुप्स के माध्यम से सोहेल की बातचीत पाकिस्तानी मोबाइल नंबरों से होने लगी, जो खुद को ‘हमीद मुस्तफा’, ‘महबूब अली’ और ‘PK रावलपिंडी’ जैसे नामों से परिचित कराते थे। सोहेल के फोन में मिले डेटा में तालिबानी लड़ाकों, PFI की परेड, बाबरी मस्जिद और दंगों से जुड़े वीडियो भी शामिल थे। उसने ‘मुजाहिद मियां’ नाम से यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम व एक्स पर धार्मिक कट्टरता फैलाने वाली सामग्री अपलोड की।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
तकनीकी चालाकी से छिपाता था पहचान
सोहेल दो मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता था—एक से हॉटस्पॉट चालू कर दूसरे से कंटेंट अपलोड करता था। वह एक नंबर से वीडियो डालता और दूसरे से उन्हें लाइक करता, ताकि उसकी असली पहचान न उजागर हो। उसकी गतिविधियां सुनियोजित और छिपी हुई थीं, जिनका उद्देश्य कट्टरपंथी विचारधारा का प्रचार करना था।
पाकिस्तान की फर्जी प्रोफाइल्स से चैटिंग
जांच में यह भी सामने आया कि सोहेल को पाकिस्तान की कई फर्जी महिला प्रोफाइल्स से मैसेज आते थे। ये प्रोफाइल्स खुद को ‘कमांडर’ बताकर अंग्रेज़ी में चैट करती थीं और सोहेल को ‘जिहाद’ के लिए उकसाती थीं। उन्हें भारत को “काफिरों का देश” कहकर हिंसा के लिए भड़काया जाता था।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: राजस्थान मंत्री के उद्घाटन कार्यक्रम में मचा हंगामा, गांववालों ने घेरकर पूछे तीखे सवाल
सामान्य पृष्ठभूमि, गहरी साजिश
सोहेल का पारिवारिक और सामाजिक बैकग्राउंड बिल्कुल सामान्य है। वह शाहपुरा (भीलवाड़ा) में पला-बढ़ा, सरकारी स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की और ऑटो पार्ट्स की दुकान में काम करता था। गिरफ्तारी से 15 दिन पहले ही उसकी सगाई मध्यप्रदेश के नीमच की एक लड़की से हुई थी।
चार्जशीट और अगली सुनवाई
ATS ने 2 जून 2025 को कोर्ट में विस्तृत रिपोर्ट पेश की थी। उससे पहले 28 फरवरी 2024 को मोबाइल और डिजिटल डिवाइस की FSL रिपोर्ट सौंपी गई थी। 11 मार्च 2024 को सरकार ने केस चलाने की अनुमति दी और अब 16 जुलाई 2025 से नियमित सुनवाई शुरू होने जा रही है।
सोहेल पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153क (धार्मिक विद्वेष फैलाने) और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) की धारा 13 के तहत केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: Vice President Dhankhar: उपराष्ट्रपति धनखड़ बोले- कोचिंग कल्चर बच्चों को बना रहा रोबोट
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV