न्यूज़पढ़ाई-लिखाईराजस्थान

RBSE 5th Result 2023: राजस्थान कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित, दिए गए स्टेप्स के जरिए चेक करें अपना रिजल्ट

Rajsthan News: राजस्थान कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा मे शामिल हुए करीब 14 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है. परिणाम दी गई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट 1 जून को कक्षा 5वीं की फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जानकारी के मुताबिक बता दें कक्षा 5वीं की परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू हुई थी और 5 अप्रैल मे खत्म हुई थी कक्षा 5 वीं फाइनल परीक्षा में 14 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर ने RBSE कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस साल परीक्षा में 97.30 प्रतिशत फीसदी बचेचे पास हुए है. लडको की तुलना मे लडकियों का रिजल्ट अच्छा रहा है. बता दें लडको का रिजल्ट 97.13 फीसदी रहा हा जबकि लडकियों का रिजल्ट 97.50 फीसदी रहा.

आप अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in और rajeduboard. rajasthan.gov.in पर देख सकते है.

RBSE 5th Result 2023: रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए बताए गए स्टेप फॉलो करे.

सबसे पहले आप (official websites) आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं.
फिर होमपेज पर दिख रहे परिणाम के लिंक पर जाएं.
अब पेज पर अपना रोल नंबर (roll no.)दर्ज कर सब्मिट(submit) करें.
स्‍क्रीन पर result दिख जाएगा, इसे डाउनलोड(download) कर लें.
अपने रिजल्‍ट(result) का एक प्रिंट आउट(printout) भी लेकर रख लें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल परी7ा में 14,68,130 छात्र छात्रा शामिल हुए थे. जिसका परिणाम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषित कर दिया है. आपको बता दें कि पास होने के लिए छात्र छात्रा को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होगें.जानकारी के मुताबिक बता दें 5वीं कक्षा मे किसी भी छात्र छात्रा को फेल करने का प्रावधान नही है. ध्यान रहे जिस भी स्टूडेंट्स(students) के 33 % से कम अंक है उनको सप्लीमेंटरी एग्जाम(Supplimentry exam) देना होगा. सप्लीमेंटरी एग्जाम मे फेल होने पर भी उन स्टूडेंट्स को कक्षा छठी में प्रमोट कर दिया जाएगा.

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button