Rajasthan CM Meet PM Modi: क्या राजस्थान बीजेपी में नया पावर सेंटर बन रहे हैं भजनलाल शर्मा? पीएम मोदी संग मुलाकात ने बढ़ाई हलचल
राजस्थान की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हालिया मुलाकात को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब वसुंधरा राजे की भूमिका को लेकर अटकलें फिर से तेज हो रही हैं।
Rajasthan CM Meet PM Modi: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य की विकास योजनाओं और प्राथमिकताओं पर विस्तार से चर्चा की. यह मुलाकात संसद भवन परिसर में करीब 40 मिनट तक चली, जिसे केवल औपचारिक शिष्टाचार नहीं, बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी खास माना जा रहा है. खास बात यह है कि इस मुलाकात से ठीक एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी, जिससे भाजपा के भीतर बदलते समीकरणों और भविष्य की रणनीति को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा प्रशासनिक एजेंडे के साथ-साथ सियासी संदेश भी दे गया. उन्होंने केंद्र सरकार से राज्य के विभिन्न लंबित मामलों में सहयोग मांगा और प्रदेश के विकास में तेजी लाने को लेकर केंद्र की योजनाओं का समर्थन मांगा. इस मुलाकात की तस्वीर पीएमओ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की, जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री ने भी पीएम मोदी की सराहना करते हुए एक भावुक पोस्ट साझा की.
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
संसद भवन में पीएम मोदी से शिष्टाचार भेंट
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे संसद भवन परिसर में मुलाकात की. बैठक के दौरान राज्य में चल रही विकास योजनाओं, संगठनात्मक फीडबैक, और हाल ही में झालावाड़ में हुए स्कूल भवन हादसे के बाद उठाए गए कदमों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने राज्य के जर्जर स्कूल भवनों के नवीनीकरण, संसाधनों की आवश्यकता और अन्य प्राथमिकताओं को लेकर पीएम को अवगत कराया.
मुख्यमंत्री का एक्स (Twitter) पर भावुक पोस्ट
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शर्मा ने एक्स पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उनके दूरदर्शी नेतृत्व एवं निरंतर सहयोग के लिए राजस्थान की ओर से आभार व्यक्त किया. पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत ने नई ऊंचाइयों को छूते हुए विश्वपटल पर अग्रणी राष्ट्र के रूप में स्वयं को स्थापित किया है. उनके कुशल मार्गदर्शन में पिछले डेढ़ वर्ष से राजस्थान निरंतर विकास की सभी बाधाओं को पार करता जा रहा है और नई ऊंचाइयां छू रहा है.
राजस्थान की तमाम बड़ी खबरे यहां देंखे
हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार राजस्थान को एक आदर्श राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रही है, जहां प्रत्येक किसान, युवा, महिला, गरीब और वंचित वर्ग को न्याय मिल रहा है और वे अपनी पूर्ण क्षमता के साथ सम्मान युक्त जीवन जी रहे हैं. पीएम ने आने वाले समय में राजस्थान को और अधिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है, जिसके लिए उनका समस्त राजस्थानवासियों की ओर से कोटिशः आभार!”
राजनीतिक संदर्भ में भी अहम है मुलाकात
मुख्यमंत्री की पीएम मोदी से यह मुलाकात उस समय हुई जब ठीक एक दिन पहले वसुंधरा राजे भी प्रधानमंत्री से मिलकर चर्चाओं में आ चुकी थीं. ऐसे में मुख्यमंत्री की यह दिल्ली यात्रा भाजपा के अंदरूनी संतुलन और आने वाले चुनावों की तैयारी के संदर्भ में भी अहम मानी जा रही है.
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी की भेंट
दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर और जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से भी मुलाकात की. इन बैठकों में उन्होंने निम्न मुद्दों पर केंद्र सरकार का समर्थन मांगा:
मनरेगा के तहत लंबित 4,384 करोड़ रुपये की राशि
पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 7.46 लाख नए घरों की स्वीकृति
जयपुर मेट्रो फेज-2 व ई-बस सेवा का विस्तार
सौर ऊर्जा परियोजनाएं और जल जीवन मिशन
कृषि मंत्री ने मनरेगा फंड जल्द जारी करने और आवास योजना में अतिरिक्त मंजूरी का आश्वासन दिया.
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK