Rajasthan Jat Rally: दूल्हा बनूंगा, दुल्हन नहीं! राजस्थान की सियासत में गरजे हनुमान बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की सियासत में एक बार फिर हलचल मचा दी है। भरतपुर में जाट हुंकार सभा के मंच से उन्होंने साफ कहा कि उन्हें मंत्री पद नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री की कुर्सी चाहिए। बेनीवाल ने जनता के सामने खुलकर अपनी महत्वाकांक्षा जाहिर करते हुए कहा कि अब वह “दूल्हा” बनेंगे, “दुल्हन” नहीं। यानी उपमुख्यमंत्री जैसे पद नहीं, बल्कि सीधा सत्ता की कमान चाहते हैं।
Rajasthan Jat Rally: राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। नागौर के सांसद और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने भरतपुर की ‘जाट हुंकार सभा’ में खुले आम मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोक दिया। उन्होंने कहा कि मंत्री पद का मोह कभी नहीं रहा, उन्हें सिर्फ उस कुर्सी की तलाश है जिस पर बैठते ही लाखों लोगों का भला हो—और वह पद है मुख्यमंत्री का। बेनीवाल ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वे “दुल्हन” यानी उपमुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, बल्कि “दूल्हा” बनने को तैयार हैं।
बेनीवाल का यह बयान ऐसे समय आया है जब राज्य में राजनीतिक ब्लॉकबस्टर की पटकथा लिखी जा रही है। अपने तीखे तेवरों के लिए मशहूर नेता ने रैली में वसुंधरा राजे से लेकर कांग्रेस तक पर निशाना साधा और सरकार को चेतावनी दी कि मांगें न मानी गईं तो एक लाख युवा दिल्ली कूच करेंगे।
“मंत्री पद मेरा लक्ष्य कभी था ही नहीं”
हनुमान बेनीवाल ने सभा में कहा, “जो मेरा थैला उठाते थे, वे दो‑दो बार मंत्री बन गए, पर मुझे उस कुर्सी की तलाश है जिस पर बैठते ही लाखों का भला हो।” उन्होंने साफ किया कि वे हमेशा शीर्ष पद के लिए लड़ेंगे, न कि किसी कनिष्ठ भूमिका के लिए।
“उपमुख्यमंत्री नहीं, दूल्हा बनूंगा”
बेनीवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा, “अगर मुख्यमंत्री मेरा भाई बन जाए तो मैं बारात में जाने को तैयार हूं, दूल्हा बनना मंजूर है, पर दुल्हन यानी उपमुख्यमंत्री नहीं बनूंगा।” उनका इशारा स्पष्ट था: सत्ता में साझेदारी नहीं, सीधी कमान चाहिए।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
“वसुंधरा को घर बैठा दिया, अब आगे की बारी”
नागौर सांसद ने दावा किया कि उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों को “घर बैठाने” का हुनर दिखाया है। 2003 में वसुंधरा राजे से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा हारे, मगर झुके नहीं। लगातार संघर्ष करते हुए उन्होंने खुद को प्रदेश की राजनीति में मज़बूत विकल्प के रूप में स्थापित किया।
कांग्रेस को बताया सिर्फ बयानों की पार्टी
अशोक गहलोत के “सरकार गिराने की साज़िश” वाले बयान पर बेनीवाल ने पलटवार किया, अगर षड्यंत्र हो रहा है तो गहलोत जी को ज़रूर पता होगा, पिछली बार भी सरकार आपने ही गिरवाई थी। उन्होंने कहा कि कुछ बड़े भाजपाई नेता रात के अंधेरे में कांग्रेस से मिलते हैं; इसी वजह से SI भर्ती जैसे मुद्दे लटक रहे हैं।
“एक लाख युवा दिल्ली करेंगे कूच”
आरएलपी प्रमुख ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है:
SI भर्ती रद्द और RPSC का पुनर्गठन
भरतपुर‑धौलपुर‑डीग के जाट समाज को आरक्षण
मांगें न मानी गईं तो एक लाख युवा प्रधानमंत्री आवास घेरेंगे। उन्होंने जोर दिया कि दिल्ली का रास्ता भरतपुर होकर जाता हैअगर जाट समाज एकजुट हुआ तो “दिल्ली तक राज हमारा” होगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV